/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/YMvUSrfuDdCFMrbJQlL9.jpg)
IPL 2025 Free WATCH
IPL 22 मार्च 2025 से शुरू होने जा रहा है। भारतीयों के बीच IPL काफी अधिक लोकप्रिय है। अब IPL के चलते कई कंपनियां ऑफर्स पेश करने लगी हैं, जिससे यूजर्स IPL का मजा ले सकें। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने IPL के लिए अपना ऑफर पेश दिया है। जियो के IPL ऑफर में जियो यूजर्स फ्री में IPL देख सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर...
Jio का IPL धमाका
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने आईपीएल प्रेमियों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। जियो के इस ऑफर के तहत, जियो यूजर्स आईपीएल 2025 को जियो हॉटस्टार पर मुफ्त में देख सकेंगे। यह ऑफर उन लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जो आईपीएल के हर पल का आनंद लेना चाहते हैं।
Jio का नया ऑफर
जियो ने एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसमें यूजर्स को जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को अलग से जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। जियो अपने इस ऑफर में पूरे 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जिससे यूजर्स आईपीएल 2025 का भरपूर मजा ले सकेंगे।
फ्री जियो हॉटस्टार वाले रिचार्ज प्लान
जियो के अनुसार, जियो का फ्री जियो हॉटस्टार वाला ऑफर केवल 299 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज प्लान पर ही मान्य होगा। 299 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान में यह ऑफर उपलब्ध नहीं होगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Government Jobs: AIIMS Delhi में नॉन फैकल्टी के पदों पर भर्ती, एज लिमिट 40 साल, एग्जाम, इंटरव्यू से सिलेक्शन
- TSPSC Group 3 Result 2025 Declared: यहां देखें स्कोर और रैंकिंग सूची
- UNIRAJ 2025 Admit Card uniraj.ac.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ऑफर की वैधता
जियो का जियो हॉटस्टार का फ्री ऑफर केवल 31 मार्च 2025 तक ही मान्य है। 90 दिनों तक फ्री जियो हॉटस्टार का लाभ उठाने के लिए, यूजर्स को 31 मार्च 2025 से पहले रिचार्ज कराना होगा।
पहले से रिचार्ज कराने वाले यूजर्स के लिए ऑफर
जिन यूजर्स ने पहले से ही रिचार्ज करा लिया है, वे 100 रुपये का एड-ऑन पैक खरीदकर जियो हॉटस्टार पर मुफ्त में आईपीएल का आनंद ले सकते हैं।
Jio के इस ऑफर के ये हैं मुख्य बिंदु
- जियो यूजर्स जियो हॉटस्टार पर आईपीएल 2025 मुफ्त में देख सकेंगे।
- यह ऑफर 299 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज प्लान पर मान्य है।
- ऑफर 31 मार्च 2025 तक वैध है।
- पहले से रिचार्ज कराने वाले यूजर्स 100 रुपये का एड-ऑन पैक खरीद सकते हैं।
- जियो का यह ऑफर आईपीएल प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर है। वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आईपीएल 2025 का आनंद ले सकते हैं।