/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/i84ucaetBHg9eXWsZepb.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन में पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो रही है। अपनी वापसी से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने YouTube चैनल पर एक व्लॉग साझा किया, जिसमें दावा किया गया कि कैसे 13 साल पहले उन्होंने कपिल शर्मा को एक पहचान दिलाई जिसके बाद सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए वो कामेडी किंग बन गए।
कपिल को पहला शो दिलाने में सिद्धू की अहम भूमिका थी
नवजोत सिंह सिद्धू ने उन दिनों को याद किया जब उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो को जज किया था। कपिल शर्मा लाफ्टर चैलेंज शो से थोड़ी बहुत सुर्खियों में आए थे लेकिन उनकी अपनी कोई खास पहचान नहीं थी। बकौल सिद्धू बिग बॉस में जाने के बाद कपिल शर्मा मेरे पास आए और कहा, पाजी, मेरी एक विनती है। अगर आप मेरे शो का हिस्सा बनने के लिए राजी हो जाएं तो कलर्स मुझे एक स्वतंत्र शो दे देगा। राज नायक उस समय कलर्स के प्रमुख थे। वह चाहते थे कि मैं शो का जज बनूं। वह चाहते थे कि मैं चैनल की टीआरपी बढ़ाऊं। बात आई गई हो गई। कपिल ने कई बार मिलने कू गुजारिश की तो हम नाश्ते पर मिले और मैंने ऐसा करने के लिए हामी भर दी।
सिद्धू ने बताया- धर्मेंद्र कैसे बने शो का हिस्सा
सिद्धू ने बताया कि उन्होंने कपिल के शो में सक्रिय रूप से भाग लिया। मैंने कपिल शर्मा को बताया कि शो को कैसे प्रस्तुत करना चाहिए। हमारे पास कोई गेस्ट नहीं था। मैंने उन्हें धर्मेंद्र को शो पर लाने का सुझाव दिया। उन्होंने ऐसा किया। जब वो आए और अपनी यात्रा से दुर्लभ किस्से साझा किए तो इसने शो की टीआरपी को दूसरे स्तर पर पहुंचा दिया। मुझे राजनीतिक कारणों से शो छोड़ना पड़ा। तब से लोगों को शो में मेरी कमी खल रही थी और उन्होंने मुझसे शो में वापस आने का अनुरोध किया।
बोले- मैं देवी दुर्गा की भक्त, कैसे खा सकता था अर्चना की नौकरी
व्लॉग में सिद्धू ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने नेटफ्लिक्स से अर्चना पूरन सिंह को शो में बनाए रखने का अनुरोध किया। जब अर्चना पूरन सिंह की बात आई तो मैंने बस एक ही बात कही कि मैं देवी दुर्गा की भक्त हूं। मैं उनकी नौकरी जाने का कारण कैसे बन सकता हूं?' मैंने निर्माताओं से उन्हें बनाए रखने का अनुरोध किया और अब हम दोनों एक साथ शो में दिखाई देंगे। हम आखिरकार एक साथ वापस आ गए हैं।
ध्यान रहे कि दो दिन पहले, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के निर्माताओं ने नेटफ्लिक्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी की खबर साझा की। कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा- एक कुर्सी पाजी के लिए प्लीज। नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह की वापसी के साथ हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार। उन्हें द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीज़न में देखें, 21 जून से रात 8 बजे केवल नेटफ्लिक्स पर।
NAVJOT SINGH SIDDHU, KAPIL SHARMA, SIDDU,S BLOG, THE GREAT INDIAN KAPIL SHOW