/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/FaKyYlDBj7jPQVrCfu2a.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।साल 2014 से पूर्व कम्युनल वायलेंस बिल तैयार कराने वाली केंद्र की कांग्रेस सरकार ने अंतत: कर्नाटक में सांप्रदायिकता विरोधी टास्क फोर्स गठन करने का फैसला लिया है। इस बात की घोषणा कर्नाटक सरकार के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने की है। उन्होंने इस संबंध में राज्य के पुलिस महानिदेशक को एक प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा है।
गृहमंत्री जी परमेश्वर बोले...
#WATCH | Bengaluru | On state government to form Anti-Communal Task Force, Karnataka Home Minister G Parameshwara says, "We have taken a decision to constitute an Anti-Communal Force, within the police department. When the naxal activity was there, we created an Anti-Naxal Force.… pic.twitter.com/T1txwMYY5J
— ANI (@ANI) May 14, 2025
कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा सांप्रदायिकता विरोधी टास्क फोर्स के गठन पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, "हमने पुलिस विभाग के भीतर एक सांप्रदायिकता विरोधी बल के गठन का निर्णय लिया है।
जब नक्सली गतिविधि थी, तब हमने एक नक्सल विरोधी बल बनाया था। इसी तरह, हम यह सुनिश्चित करने के लिए एक सांप्रदायिकता विरोधी बल बनाना चाहते हैं कि समाज में शांति बनी रहे। यहां-वहां पहले से ही ध्रुवीकरण हो रहा है। हम यह देखना चाहते हैं कि उन सभी चीजों को खत्म किया जाए। मैंने अपने पुलिस महानिदेशक से इस बारे में एक प्रस्ताव भेजने को कहा है..."
आप सभी लोग इस खबर पर अपनी राय जरूर दें...
Karnataka | karnataka latest news | karnataka government | karnataka news | karnataka news update | breaking news | Breaking News Hindi | Breaking News India |