Advertisment

KBC 17 के इंडिपेंडेंस स्पेशल में ऑपरेशन सिंदूर की तीन वीरांगनाओं ने जीते 25 लाख रुपये

अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के इंडिपेंडेंस स्पेशल एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर की तीन वीरांगनाओं ने शानदार खेल दिखाकर 25 लाख रुपये जीते और वेलफेयर फंड में डोनेट किए।

author-image
Dhiraj Dhillon
Army's female officer joined Kaun Banega Crorepati 17

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली,  वाईबीएन डेस्क अमिताभ बच्चन होस्टेड फेमस क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का धमाकेदार आगाज 11 अगस्त को हो चुका है। दर्शकों में इस सीजन को लेकर खासा उत्साह है और हमेशा की तरह इस बार भी बिग बी का खास अंदाज चर्चा में है। 15 अगस्त के मौके पर प्रसारित इंडिपेंडेंस स्पेशल एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ीं तीन वीरांगनाएं, कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली, हॉट सीट पर पहुंचीं। तीनों ने शानदार खेल दिखाते हुए 25 लाख रुपये जीते।

50 लाख के सवाल से पहले बजा हूटर

तीनों प्रतिभागी 50 लाख रुपये के सवाल तक पहुंच गईं, लेकिन हूटर बजने के कारण खेल रोकना पड़ा।

ये रहा 25 लाख रुपये का सवाल

तीनों से आखिरी सवाल पूछा गया- इंग्लैंड के लेस्टर में 'आर्च ऑफ रिमेंबरेंस' को उसी व्यक्ति ने डिजाइन किया था, जिन्होंने इन में से किस भारतीय स्मारक को डिजाइन किया था?
विकल्प:
A) विक्टोरिया मेमोरियल
B) गेटवे ऑफ इंडिया
C) फोर्ट सेंट जॉर्ज
D) इंडिया गेट

ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल कर तीनों ने सही जवाब D) इंडिया गेट चुना और 25 लाख रुपये जीत लिए। शो में जीती हुई यह पूरी राशि तीनों अपनी-अपनी संस्थाओं के वेलफेयर फंड में डोनेट करने वाली हैं।

Operation Sindoor | Sofia Qureshi | Vyomika Singh Jatav

Operation Sindoor Sofia Qureshi Vyomika Singh Jatav
Advertisment
Advertisment