Advertisment

प्रेमी की लाश से शादी रचाने वाली Anchal का बड़ा खुलासा, पुलिस ने उकसाया था BF को मार दो

महाराष्ट्र में प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या और उसकी लाश से शादी करने वाली आंचल मामिडवार ने बड़ा खुलासा किया। आंचल ने पुलिसवालों पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया और बताया कि कैसे परिवार ने उन्हें धोखा दिया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Anchal and Saksham

नांदेड़, वाईबीएन न्यूज। महाराष्ट्र में प्रेमी की लाश से शादी कर सुर्खियों में आई आंचल मामिडवार ने अब इस पूरे मामले पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। आंचल ने दावा किया कि उसके प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या में दो पुलिसवालों ने भी अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभाई। उसके मुताबिक पुलिसकर्मियों धीरज कोमलकर और महीत असरवार ने उसके भाइयों को सक्षम की हत्या के लिए उकसाया था।

तीन साल से सक्षम के साथ रिलेशन में थी आंचल

आंचल ने बताया कि वह और सक्षम पिछले तीन साल से रिलेशन में थी और दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। परिवार ने भी शुरू में उनकी शादी के लिए सहमति जताई थी, लेकिन अंतिम समय पर भाईयों ने धोखा दे दिया। आंचल ने कहा कि उसकी सक्षम से मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी और भाई शुरुआत में उससे सामान्य व्यवहार करते थे। इसलिए उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि इतनी भयावह घटना हो सकती है।

सक्षम को “जय भीम वाला” कहते थे भाईः आंचल

मामले में जातिगत तनाव भी सामने आया है। आंचल ने बताया कि परिवार सक्षम को ‘जय भीम वाला’ कहकर संबोधित करता था और उससे कहा गया था कि अगर उसे शादी करनी है तो आंचल की जाति अपनानी होगी। सक्षम इसके लिए तैयार था, लेकिन अचानक हालात बिगड़ गए। 
Advertisment

आंचल ने लगाया यह आरोप

आंचल का आरोप है कि हत्या वाले दिन उसके भाई उसे पुलिस स्टेशन ले गए, जहां भाईयों ने उस पर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा लिखवाने का दवाब बनाया, इस पर पुलिसवालों ने कहा - अपनी बहन के प्रेमी को क्यों नहीं मार देते? इसके बाद उसके भाई हिमेश मामिडवार ने सक्षम पर गोली चलाई और फिर उसके सिर पर टाइल मारकर उसकी हत्या कर दी। अगले दिन जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तब आंचल ने सक्षम की लाश से शादी कर ली और कहा कि यह उसका अमर प्रेम है।
 maharashtra news | The limit of love | Trending Love Case | honour killing case | trending news
trending news maharashtra news Trending Love Case honour killing case The limit of love
Advertisment
Advertisment