/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/e7ycpqm6WSq5RYnowi6b.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | महाराष्ट्र के जिला ठाणे में भिवंडी के वडपे इलाके में रिचलैंड कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।
भिवंडी के वडपे इलाके में स्थित रिचलैंड कॉम्प्लेक्स में आज भीषण आग लग गई, जिससे पूरा इलाका धुएं और चिंता के माहौल में घिर गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई दमकल गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। फिलहाल, आग के कारण और जान-माल के नुकसान के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग देखते ही देखते पूरे कॉम्प्लेक्स में फैल गई। रिचलैंड कॉम्प्लेक्स एक व्यावसायिक और आवासीय इमारत है, जिसमें कई दुकानें, ऑफिस और रेजिडेंशियल यूनिट्स हैं। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई किलोमीटर दूर से भी धुएं के गुबार देखे जा सकते थे।
#WATCH | Thane, Maharashtra | A massive fire broke out at Richland Complex in the Vadpe area of Bhiwandi. Fire tenders present at the spot, and efforts to douse the fire are underway. More details are awaited. pic.twitter.com/CxncYq7Hc5
— ANI (@ANI) May 12, 2025
दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
आग की सूचना मिलते ही ठाणे और आसपास के इलाकों से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाने के लिए लगभग 10 से अधिक फायर टेंडर और दर्जनों फायरमैन लगातार प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर मौजूद है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया, "आग बहुत तेजी से फैली है और इमारत के कई हिस्सों में लगी हुई है। हमारी टीम लगातार काम कर रही है, लेकिन धुएं और आग की तीव्रता के कारण ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।"
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
घटना के बाद से ही आसपास के निवासी और दुकानदार सदमे में हैं। कई लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए इमारत से बाहर निकलने की कोशिश की। एक स्थानीय निवासी राजेश पाटिल ने बताया, "मैंने अचानक धुआं और चिल्लाने की आवाजें सुनीं। जब बाहर आया तो देखा कि पूरी इमारत में आग लगी हुई है। लोग बच्चों को लेकर भाग रहे थे।"
प्रशासन की ओर से जारी चेतावनी
प्रशासन ने आसपास के इलाकों में लोगों से सतर्क रहने और इमारत के आसपास जमा न होने की अपील की है। साथ ही, ट्रैफिक को भी अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया गया है ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा न आए।
अभी तक आग के कारण और हताहतों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि इमारत में मौजूद लोगों को निकालने में काफी मुश्किलें आई होंगी। आग शॉर्ट सर्किट या गैस लीक जैसी किसी तकनीकी खराबी के कारण लगी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी बाकी है।
भिवंडी का यह हादसा एक बार फिर बड़े शहरों में फायर सेफ्टी को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। जब तक आग पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हो जाती, तब तक स्थिति गंभीर बनी रहेगी। अधिक जानकारी का इंतज़ार है।
(यह खबर नई जानकारी मिलते ही अपडेट की जाएगी।)
Maharashtra | maharashtra news | fire | Fire accident |