Advertisment

USA में खसरा का प्रकोप! टेक्सास में बच्चे की मौत, चपेट में 124 लोग

USA के टेक्सास में खसरे का प्रकोप तेजी से फैल रहा है।  टेक्सास में खसरे के प्रकोप से पहली मौत हुई है। टेक्सास के साउथ प्लेन्स इलाके में 124 लोगों में खसरे की पुष्टि हुई है।

author-image
Pratiksha Parashar
measles
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लॉस एंजेलिस, आईएएनएस।

अमेरिका के टेक्सास में खसरे का प्रकोप तेजी से फैल रहा है।  टेक्सास में खसरे के प्रकोप से पहली मौत हुई है। यह मामला एक स्कूली बच्चे का था, जिसे खसरे का टीका नहीं लगा था।  25 फरवरी तक, टेक्सास के साउथ प्लेन्स इलाके में 124 लोगों में खसरे की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादातर बच्चे हैं। 

खसरा से दर्दनाक मौत

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास के स्वास्थ्य विभाग (टीडीएसएचएस) ने बताया कि बच्चे को पिछले हफ्ते लब्बॉक के अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी जांच में खसरे की पुष्टि हुई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। खसरा एक संक्रामक बीमारी है, जो सांस के जरिए फैलती है। यह उन लोगों के लिए घातक हो सकती है, जिन्हें इस बीमारी से बचाव का टीका नहीं लगा है। 

124 लोगों में खसरा की पुष्टि

25 फरवरी तक, टेक्सास के साउथ प्लेन्स इलाके में 124 लोगों में खसरे की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादातर बच्चे हैं। टीडीएसएचएस के अनुसार, अब तक 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिनमें से 5 को पहले से टीका लगा था, जबकि बाकी को टीका नहीं लगा था या उनकी टीकाकरण स्थिति अज्ञात थी।

यह भी पढ़ें: 

अमेरिका में खसरा के 285 मामले, टेक्सास में 2 की मौत

बुधवार को एक बैठक के दौरान अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने कहा कि टेक्सास में इस प्रकोप के कारण दो लोगों की मौत हुई है, हालांकि टेक्सास और न्यू मैक्सिको के स्वास्थ्य अधिकारियों ने अब तक सिर्फ एक मौत की पुष्टि की है। साल 2024 में अमेरिका में अब तक 285 खसरे के मामले सामने आए हैं, जिनमें से लगभग आधे टेक्सास में दर्ज किए गए हैं। टेक्सास से सटे न्यू मैक्सिको के पूर्वी हिस्से में भी 9 नए मामले सामने आए हैं। यह प्रकोप अब तक 10 काउंटी में फैल चुका है।

Advertisment

टीकाकरण है बचाव का तरीका

खसरे से बचाव का सबसे अच्छा तरीका टीकाकरण है। टीडीएसएचएस के अनुसार, इस बीमारी से बचाने वाला टीका दो खुराक में लगाया जाता है, जिसे आमतौर पर एमएमआर (मीजल्स-मंप्स-रूबेला) वैक्सीन के रूप में दिया जाता है। दो खुराक लेने पर खसरे से 97% तक सुरक्षा मिलती है।

यह भी पढ़ें: Russia को चीन का 'जूनियर पार्टनर' बताने पर America पर भड़का China, कहा-हमारी दोस्ती बेजोड़

Advertisment
Advertisment