/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/MOt0Khcjx2DpaTn3cn4a.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में राजधानी में अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे और इन्हें आरके पुरम थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से दिल्ली में बढ़ते अवैध प्रवासियों को लेकर एक बार फिर चिंता गहराने लगी है।
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। ये सभी लोग वैध वीज़ा या पहचान-पत्र के बिना दिल्ली में रह रहे थे। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ विदेशी नागरिक पिछले कई महीनों से अवैध रूप से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रह रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम बनाकर छापेमारी की और इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
VIDEO | Delhi: Thirteen Bangladesh nationals were arrested for staying illegally in India and brought to the RK Puram police station for further investigation.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ms5MynlaHo
दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ, नेटवर्क का होगा खुलासा
गिरफ्तार किए गए लोगों को आरके पुरम पुलिस स्टेशन लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है कि वे भारत में कैसे घुसे, कहां-कहां ठहरे और क्या उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं ये किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं हैं जो भारत में अवैध घुसपैठ को अंजाम दे रहा है।
इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इतनी सख्त सीमाओं के बावजूद विदेशी नागरिक कैसे देश में घुसपैठ कर रहे हैं। अवैध बांग्लादेशी नागरिक, दिल्ली में घुसपैठ, और बिना दस्तावेज रहने वाले विदेशियों की संख्या पर अब सरकार को और सख्ती दिखानी होगी।
दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है लेकिन यह भी जरूरी है कि देश की सीमाओं और अंदरूनी सुरक्षा तंत्र को और मज़बूत किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
क्या आपको लगता है कि अवैध प्रवासियों पर सरकार को और सख्ती से कदम उठाने चाहिए? अपनी राय नीचे कमेंट करें और खबर को शेयर करना न भूलें।
Bangladeshi immigrants | Bangladeshi immigrants delhi | illegal Bangladeshis Delhi | bangladeshi rohingyas | action on Bangladeshi immigrants | delhi police | Delhi police action | breaking news | breaking news Delhi | Breaking News Hindi | Breaking News India | Delhi breaking news |