Advertisment

"मैं जन्नत जा रहा हूं" Video कॉल पर बोला आतंकी आमिर

जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में आज यानी 15 मई 2025 को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात आतंकी आमिर नाज़िर वानी मारा गया। आमिर कई सालों से घाटी में सक्रिय था और सुरक्षा एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था।

author-image
Ajit Kumar Pandey
एडिट
TERRORIST, AMIR NAZIR WANI, JAMMU KASHMIR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने एक मोस्ट वांटेड आतंकी आमिर नाज़िर वानी को एनकाउंटर में मार गिराया। मौत से पहले उसने घरवालों को वीडियो कॉल करके कहा – "मैं जन्नत जा रहा हूं"। हैरानी की बात ये रही कि परिवार की प्रतिक्रिया बेहद शांत रही, जिससे कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में आज यानी 15 मई 2025 को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात आतंकी आमिर नाज़िर वानी मारा गया। आमिर कई सालों से घाटी में सक्रिय था और सुरक्षा एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था।

"मैं जन्नत की तरफ जा रहा हूं।" 

Advertisment

एनकाउंटर से कुछ देर पहले आमिर ने अपने परिवार को आखिरी बार फोन किया और कहा – "मैं जन्नत की तरफ जा रहा हूं।" इस कॉल ने सोशल मीडिया और सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मचा दी है।

लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली रही, वो थी आमिर के परिवार की प्रतिक्रिया। न कोई अफसोस, न हैरानी, सब कुछ बेहद सामान्य। क्या परिवार को पहले से जानकारी थी? क्या घर का माहौल ही उसे आतंकी बना रहा था?

त्राल एनकाउंटर की यह घटना न सिर्फ एक आतंकी की मौत है, बल्कि कश्मीर के मौजूदा सामाजिक ताने-बाने पर भी सवाल खड़े करती है। आमिर वानी की यह आखिरी बातचीत उसकी मानसिकता और कट्टरपंथ की गहराई को भी उजागर करती है।

Advertisment

आतंकी आमिर नाज़िर वानी के सफाए के साथ ही एक बार फिर सेना ने यह साबित किया है कि आतंक के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी है।

क्या आपको लगता है कि आतंकवाद के खात्मे में परिवार और समाज की भूमिका सबसे अहम है? कमेंट करें और इसे शेयर करें ताकि और लोग भी सोचने पर मजबूर हों।

jammu kashmir | jammu kashmir attack news | Jammu Kashmir Breaking News | jammu kashmir latest news | Jammu Kashmir news | jammu kashmir terrorist attack | Jammu & Kashmir Pahalgam Terror Attack | Breaking News India | Breaking News Hindi | breaking news | breaking news today | Kashmir Breaking News | nainital breaking news | today breaking news | 

breaking news jammu kashmir today breaking news Jammu Kashmir news breaking news today Breaking News Hindi Breaking News India jammu kashmir terrorist attack Jammu Kashmir Breaking News jammu kashmir latest news jammu kashmir attack news Kashmir Breaking News nainital breaking news
Advertisment
Advertisment