/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/1WfYi1v9tiDmoD6QUKam.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के शैक्षणिक संस्थानों पर ईडी की छापेमारी से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। तुमकुर और बेंगलुरु में स्थित सिद्धार्थ ग्रुप के कॉलेजों में ईडी की कार्रवाई जारी है। इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
कांग्रेस ने इसे दलित नेताओं के खिलाफ साजिश बताया है, जबकि भाजपा ने सोना तस्करी मामले से जोड़कर सवाल उठाए हैं। छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन संस्थानों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर से जुड़े शैक्षणिक संस्थानों पर ईडी की छापेमारी से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। तुमकुर और बेंगलुरु में स्थित सिद्धार्थ ग्रुप के कॉलेजों में ईडी ने कार्रवाई की है। भाजपा ने इसे सोना तस्करी मामले से जोड़ते हुए अवैध फंडिंग का आरोप लगाया है, जबकि कांग्रेस ने इसे दलित नेताओं के खिलाफ साजिश करार दिया है। छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
VIDEO | ED raids continue for second day on institutions linked to Karnataka Home Minister G Parameshwara. Visuals from outside Sri Siddhartha Institute of Technology in Tumkur.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 22, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)#Karnataka#EDraidspic.twitter.com/ppEQh0jxxl
सिद्धार्थ ग्रुप के कॉलेजों में ईडी की टीम
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के शैक्षणिक संस्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। तुमकुर और बेंगलुरु में स्थित सिद्धार्थ ग्रुप के कॉलेजों में ईडी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई की, जो गुरुवार को भी जारी रही। सिद्धार्थ अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन, सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज में ईडी ने तलाशी ली।
ईडी की इस कार्रवाई को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। भाजपा नेताओं ने इसे सोना तस्करी मामले से जोड़ते हुए आरोप लगाया है कि अवैध धन को इन संस्थानों में निवेश किया गया है। वहीं, कांग्रेस ने इसे दलित नेताओं के खिलाफ साजिश करार दिया है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह कार्रवाई भाजपा सरकार की दलित नेताओं के खिलाफ बदले की भावना को दर्शाती है।
सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी.के शिवकुमार के साथ
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने जी परमेश्वर का समर्थन किया है। सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें इस छापेमारी की जानकारी नहीं है, जबकि शिवकुमार ने परमेश्वर को एक ईमानदार और सरल व्यक्ति बताया।
ईडी की टीम ने बुधवार को सात वाहनों में 25 अधिकारियों के साथ इन संस्थानों में छापेमारी की। छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन मीडिया की पहुंच को सीमित कर दिया गया है। छापेमारी गुरुवार को भी जारी रहने की संभावना है।
क्या आप इससे सहमत हैं? कमेंट करें।
Karnataka | karnataka news | breaking news today | ED Raid | ED raids | Ranya Rao gold smuggling | kannada actor gold smuggling | gold smuggling |