Advertisment

मराठी बोलने का मामला, नितेश राणे बोले जावेद अख्तर, आमिर खान से मराठी बुलवाकर दिखाओ!

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में MNS के कार्यकर्ताओं ने एक फूड स्टॉल के मालिक को मराठी में बात नहीं करने पर कथित तौर पर पीटा है। राज्य सरकार में मंत्री नितेश राणे ने इस पर गहरा रोष जताया है और कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

author-image
Mukesh Pandit
Nilesh rane
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन डेस्क।महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित तौर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा गत दिनों एक फूड स्टाल पर दुकानदार की पिटाई करने के मामले में गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि गरीब हिंदुओं पर  हाथ उठाने वालों में हिम्मत है तो नलबजारऔर मोहम्मद अली रोड पर जाकर जिहादियों को पीटकर दिखाएं।

फूड स्टॉल के दुकानदार को पीटा था

उल्लेखनीय है कि गत दिनों कुछ एमएनएस कार्यकर्ता मीरा रोड पर स्थित एक फूड स्टाल पहुंचे और मराठी ने बोलने पर दुकानदार को कई थप्पड़ मारे। इस घटना का वीडियो वायरल होनेके बाद राज्य सरकार में मंत्री नितेश राणे ने इस पर गहरा रोष जताया है और कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि  गरीब हिंदुओं पर हाथ उठाने वालोंने नलबजार और मोहम्मद अली रोड पर जाकर जिहादियों को पीटने की भी हिम्मत दिखानी चाहिए! क्योंकि उनके मुंह से कभी मराठी सुनने में नहीं आती!महाराष्ट्र के ठाणे जिले में MNS के कार्यकर्ताओं ने एक फूड स्टॉल के मालिक को मराठी में बात नहीं करने पर कथित तौर पर पीटा है। 

Advertisment

ओच्छी राजनीति करने से बाज आएं मनसे कार्यकर्ता

राणे ने दो कदम उठाते हुए कहा कि आमिर खान और जावेद अख्तर क्या मराठी में बोलते हैं. वहां जाकर तो कोई नहीं बोलता। उन्होंने कहा कि वो जो दाढ़ी वाले और गोली टोपी वाले हैं, मराठी में बात करते हैं क्या, शुद्ध मराठी में बातें करते हैं क्या। उन लोगों के मुंह से मराठी निकालने की हिम्मत नहीं। उन्होंने कहा कि मराठी के नाम पर इस तरह की ओच्छीराजनीति करने से बाज आना चाहिए। 

Advertisment
Advertisment