/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/nilesh-rane-2025-07-03-23-43-35.jpg)
मुंबई, वाईबीएन डेस्क।महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित तौर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा गत दिनों एक फूड स्टाल पर दुकानदार की पिटाई करने के मामले में गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि गरीब हिंदुओं पर हाथ उठाने वालों में हिम्मत है तो नलबजारऔर मोहम्मद अली रोड पर जाकर जिहादियों को पीटकर दिखाएं।
गरीब हिंदुओं पर हाथ उठाने वालोंने नलबजार और मोहम्मद अली रोड पर जाकर जिहादियों को पीटने की भी हिम्मत दिखानी चाहिए! क्योंकि उनके मुंह से कभी मराठी सुनने में नहीं आती ! pic.twitter.com/0rgQSSQtv4
— Nitesh Rane (@NiteshNRane) July 3, 2025
फूड स्टॉल के दुकानदार को पीटा था
उल्लेखनीय है कि गत दिनों कुछ एमएनएस कार्यकर्ता मीरा रोड पर स्थित एक फूड स्टाल पहुंचे और मराठी ने बोलने पर दुकानदार को कई थप्पड़ मारे। इस घटना का वीडियो वायरल होनेके बाद राज्य सरकार में मंत्री नितेश राणे ने इस पर गहरा रोष जताया है और कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि गरीब हिंदुओं पर हाथ उठाने वालोंने नलबजार और मोहम्मद अली रोड पर जाकर जिहादियों को पीटने की भी हिम्मत दिखानी चाहिए! क्योंकि उनके मुंह से कभी मराठी सुनने में नहीं आती!महाराष्ट्र के ठाणे जिले में MNS के कार्यकर्ताओं ने एक फूड स्टॉल के मालिक को मराठी में बात नहीं करने पर कथित तौर पर पीटा है।
ओच्छी राजनीति करने से बाज आएं मनसे कार्यकर्ता
राणे ने दो कदम उठाते हुए कहा कि आमिर खान और जावेद अख्तर क्या मराठी में बोलते हैं. वहां जाकर तो कोई नहीं बोलता। उन्होंने कहा कि वो जो दाढ़ी वाले और गोली टोपी वाले हैं, मराठी में बात करते हैं क्या, शुद्ध मराठी में बातें करते हैं क्या। उन लोगों के मुंह से मराठी निकालने की हिम्मत नहीं। उन्होंने कहा कि मराठी के नाम पर इस तरह की ओच्छीराजनीति करने से बाज आना चाहिए।