Advertisment

पासपोर्ट को तवज्जो नहीं देती थी NRI पर अब पता लग गई अहमियत

अनीशा ने बताया कि जो फ्लाइट छूटी उसमें कुछ अमेरिका से थे तो कुछ दूसरे देशों से। अन्य यात्रियों को उनके अमेरिकी पासपोर्ट की बदौलत फाइव स्टार होटल में कमरे मिले। उसे जर्मन एयरपोर्ट पर एक कैप्सूल साइज कमरे में रहना पड़ा।

author-image
Shailendra Gautam
Indian woman Anisha arora

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कःअमेरिका में भारतीय मूल के लोगों के साथ किस तरह का बर्ताव हाल के दिनों में हुआ है इसकी एक बानगी उस घटना में मिलती है जब कुछ भारतीय लोगों को बेड़िया डालकर अमेरिकी कार्गो प्लेन से भारत भेजा गया था। लेकिन फिलहाल एक भारतीय महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालकर बताया है कि अमेरिका ही नहीं दूसरे देशों में भी भारतीय पासपोर्ट धारकों के साथ अच्छा सलूक नहीं किया जाता है।

Advertisment

जर्मन एयरपोर्ट एक होटल में बनाया महिला ने वीडियो

जर्मनी से एक भारतीय महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है, जिसमें वह अपनी फ्लाइट छूट जाने के बाद अपने भारतीय पासपोर्ट को लेकर मजाक करती दिख रही है। अनीशा अरोड़ा ने एक छोटे से होटल के कमरे में वीडियो भी शूट किया, जो उसे और कई अन्य यात्रियों को विलंबित फ्लाइट के कारण अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाने के बाद दिया गया था।

फ्लाइट छूटने के बाद अमेरिकंस को मिला 5 स्टार होटल

Advertisment

अनीशा अरोड़ा ने बताया कि जो फ्लाइट छूटी उसमें बहुत से लोग थे। कुछ अमेरिका से थे तो कुछ दूसरे देशों से। फ्लाइट के अन्य यात्रियों को उनके अमेरिकी पासपोर्ट की बदौलत फाइव स्टार होटल में कमरे मिले। दूसरी ओर जर्मन एयरपोर्ट पर उसे एक कैप्सूल के आकार के कमरे में रहना पड़ा। वह कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाने के बाद एयरपोर्ट पर फंस गई थी। उसने अपने वीडियो में कहा कि मैंने अब तक अपने पासपोर्ट को लेकर कभी परवाह नहीं की।

जर्मन एयरपोर्ट एक होटल में बनाया महिला ने वीडियो

महिला ने बताया कि फ्रैंकफर्ट से मेरी फ्लाइट इसलिए छूट गई क्योंकि कनेक्टिंग फ्लाइट में देरी हो गई थी। उन्होंने कहा कि इसलिए जबकि अन्य यात्रियों को 5 सितारा होटलों में मुफ्त ठहरने और मुफ्त नाश्ता और रात का खाना मिल रहा है, मैं इस बेकार कैप्सूल में फंसी हुई हूं। अनीशा अरोड़ा ने फिर अपने फोन के कैमरे को घुमाया और कमरे की लंबाई और चौड़ाई दिखाई, जो शुरू होते ही खत्म हो गई। इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक महिला अमेरिका में रह रही हैं। वो किसी काम के सिलसिले में जर्मनी गई थीं। इंस्टा पर फिलहाल ये वीडियो वायरल हो चुका है। लोग कमेंट करके महिला के साथ हमदर्दी जता रहे हैं।  trending | trendingnews | trending news not present in content

Advertisment

Indian woman, Instagram video, Indian passport, Anisha Arora, German airport Frankfurt 

trending news trendingnews trending
Advertisment
Advertisment