Advertisment

''पाक रक्षा मंत्री बोले, हमने भारतीय ड्रोन इसलिए नहीं रोका क्योंकि हमारा लोकेशन ट्रेस हो जाता''

आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा ने पाकिस्तानी संसद में कहा कि हमने भारतीय ड्रोन को इसलिए नहीं रोका क्योंकि इससे हमारा लोकशन ट्रेस हो जाता। ख्वाजा आसिफ के इस बयान से सरकार की किरकिरी हो रही।

author-image
Ajit Kumar Pandey
KHWAZA ASHIF
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत जवाबी कार्रवाई से कांप रहे पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने संसद में बचकाना बयान दिया है। उनके इस बयान का लोग मजाक बना रहे हैं। रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा पाक संसद में दिए बयान से दुनियाभर में किरकिरी हो रही है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की संसद में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भारत पाक तनाव को लेकर हुए ड्रोन और मिसाइल अटैक पर बयान दे रहे थे कि अचानक ख्वाजा आसिफ ने बताया कि भारतीय ड्रोन हमने इसलिए नहीं रोका क्योंकि इससे लोकेशन ट्रेस होने का डर था।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि पाक सरकार भारतीय आर्मी और सरकार से कितनी भयभीत है। भारत के खौफ का ही नतीजा है कि पाक रक्षा मंत्री को यह नहीं सूझ रहा है कि वह क्या बोलें। इतना ही नहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा हमने भारत के पांच ​विमानों को मार गिराया है, जब यह पूछा गया कि इस बात के क्या सुबूत हैं तो ख्वाजा आसिफ ने बताया कि सोशल मीडिया है। 

पाकिस्तान में डर का माहौल

इन बयानों के बाद न केवल रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बल्कि पाक आर्मी के साथ सरकार की भी किरकिरी करवा रहे हैं। सच ये है कि अरसे से भारत पर परमाणु हमले की गीदड़ भभकी देने वाले पाकिस्तान के नेता मंत्री और सेना के अफसर सब के सब भारतीय सरकार और इंडियन आर्मी से डरे हुए हैं। यह डर होगा भी क्योंकि आतंकियों पालने पोषने वालों को अब भारत का असली चेहरा सामने आया है तो भयभीत होना लाजिमी भी है। 

Advertisment

अब देखना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद को लेकर चल रही तनातनी किस करवट बैठती है। साथ ही अगर युद्ध भारत पर थोपा गया तो भारत इसका क्या और कैसे जवाब देगा

pakistan | breaking news india pakistan | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | parliament |

pakistan breaking news india pakistan India Pakistan conflict India Pakistan Latest News india pakistan latest tension parliament
Advertisment
Advertisment