/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/anwar-ul-haq-2025-11-19-17-23-48.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत लंबे समय से सीमा पार से होने वाले आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराता रहा है, जबकि पाकिस्तान हर बार इन आरोपों से इनकार करता आया है लेकिन अब पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक का कबूलनामा चौंकाने वाला है। अनवारूल हक ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन ही भारत में “लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक” हमलों के पीछे रहे हैं। यह बयान उन्होंने सोमवार को असेंबली में अविश्वास मत हारने के बाद दिया। इस बयान ने एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी है।
🚨 Explosive admission: Former PoK PM Chaudhry Anwarul Haq openly takes credit in Parliament for Pakistan-backed terror striking India — saying,
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 19, 2025
“we’ve hit India from the *Red Fort to Kashmir in retaliation to alleged role in Balochistan..… they still can’t count bodies.” pic.twitter.com/81iMZxarkt
जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी मॉडयूल से जुड़ा था उमर उन नबी
पीओके के पूर्व प्रधानमंत्री के बयान लाल किला हमले का जिक्र स्पष्ट संकेत देता है कि 10 नवंबर को दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट में पाकिस्तानी आतंकियों की भूमिका थी। इस धमाके में 15 लोगों की मौत हुई थी। इसका मास्टरमाइंड डॉ. उमर उन नबी, जैश-ए-मोहम्मद के सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा था, जिसका कुछ दिन पहले फरीदाबाद में भंडाफोड़ हुआ था। हमले में प्रयोग की गई कार आई20 से मिले साक्ष्यों से भी इस बात के साफ संकेत मिले है। हमला करने का तरीका भी जैश-ए- मोहम्मद की कार्यशैली से मेल खाने वाला था।
कश्मीर के जंगलों से पहलगाम हमले की ओर है इशारा
अनवारूल हक ने अपने बयान में ‘कश्मीर के जंगलों’ वाली बात पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए हमले से जोड़कर कही है। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था। इस हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत PoK और पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नेस्तनाबूत कर दिया था।
पहलगाम हमले से पहले भी दी थी धमकी
अनवारूल हक के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में वह कहते नजर आते हैं- हम लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक हमला करेंगे। हमारे शाहीन ने कर दिखाया है, वे अभी भी लाशें नहीं गिन पा रहे।अनवारुल हक इससे पहले भी भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दे चुके हैं। अप्रैल में उन्होंने भारत को खुले तौर पर “खूनी कीमत चुकाने” की धमकी दी थी।
Delhi Blast | pahalgam attack | Pakistan confession | Anwarul Haq statement
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)