/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/school-bag-2025-08-28-10-06-52.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः अगर आपका बच्चा है और उसे किसी अच्छे स्कूल में पढ़ाने का ख्वाब देख रहे हैं तो पहले अपनी जेब पर नजर डाल लें। स्कूलों की फीस कहीं आपका बजट तहस नहस करके न रख दे। स्कूलों की फीस किस कदर लोगों को परेशान कर रही है इसका अंदाजा इस बात से ही लग जाता है कि सोशल मीडिया पर एक यूजर ने जब लाखों की फीस को लेकर दुखड़ा रोया तो पोस्ट वायरल हो गई।
रेडिट यूजर ने पोस्ट करके पूछा सवाल
बेंगलुरु में स्कूलों की भारी फीस पर रोशनी डालने वाली एक रेडिट यूजर की पोस्ट ने भारत की शिक्षा व्यवस्था की स्थिति पर ऑनलाइन गरमागरम बहस छेड़ दी है। यूजर ने बताया कि एक बच्चे की प्री-नर्सरी कक्षा की वार्षिक फीस लगभग 1.85 लाख रुपये हो सकती है। उसने सोशल मीडिया पर सवाल किया कि क्या बेंगलुरु में एक बच्चे से प्री-स्कूल के लिए इतना शुल्क लेना उचित है? आपके क्या विचार हैं और प्री-स्कूल के लिए उचित शुल्क क्या होगा? यूजर ने r/bangalore सबरेडिट पर लिखा- मुझे समझ नहीं आ रहा है, क्या आप लोग मुझे यह समझने में मदद कर सकते हैं कि क्या सही है और क्या यह इसके लायक है?
ये है स्कूल की फीस
स्कूल के मुताबिक फीस में 5 हजार रुपये का पंजीकरण शुल्क और 28,240 रुपये का साजोसामान शामिल है, जिन्हें दो किश्तों में बांटा गया था। जून से नवंबर की अवधि के लिए पीस 91 हजार 200 रुपये बताया गया था, जबकि शेष राशि 60 हजार 800 रुपये थी।
यूजर्स ने सिस्टम पर निकाली अपनी भड़ास
ओपी ने कहा- इसकी एक सीमा होनी चाहिए। अगर आप इसे सीमित नहीं कर सकते तो यह बहुत खराब है। यह केवल अमीरों के लिए है। 1 लाख रुपये अधिकतम सीमा होनी चाहिए। इससे अधिक फीस की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
जैसे ही यह पोस्ट आई, इसे 1,500 से ज्यादा अपवोट और सैकड़ों टिप्पणियां मिलीं। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि इस तरह की स्कूल फीस आम बात हो गई है।
एक यूजर ने कहा- मैंने अपनी पूरी शिक्षा पर उससे भी कम खर्च किया जितना लोग आजकल किंडरगार्टन के एक साल के लिए देते हैं। जबकि दूसरे ने कहा- मेरी बहन ने मेरी भतीजी के लिए लगभग 4-5 लाख रुपये दिए, इसलिए मुझे लगता है कि यह जायज है। लेकिन सच कहूं तो बैंगलोर में शिक्षा महंगी होती जा रही है।
एक अन्य ने कहा- ये महंगी फीस इसलिए हैं क्योंकि लोग इतना खर्च करने को तैयार है। जरा गौर कीजिए... बच्चे सामान्य प्री-स्कूल जाते हैं और ठीक से सीख रहे हैं।
एक और ने कहा- मेरी राय में, यह बहुत महंगा है। पता नहीं वो कौन सी जादुई एबीसी और 123 सिखा रहे हैं कि प्री-स्कूल के लिए 2 लाख रुपये वसूल रहे हैं। और जब आपका बच्चा आगे की कक्षाओं में जाएगा तो यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा।
school fees, bengaluru, reddit user, 1.85 lakh fees