Advertisment

एशियाई नेतृत्व सम्मेलन में बोले MP Raghav Chadha, आतंकवाद के खिलाफ भारत करेगा निर्णायक कार्रवाई

दक्षिण कोरिया में एशियन लीडरशिप सम्मेलन के मंच से AAP सांसद राघव चड्ढा ने भारत की बदलती सैन्य नीति को रखा दुनिया के सामने। 'ऑपरेशन सिंदूर' से बताया कि अब भारत आतंकवाद को उसके घर में घुसकर खत्म करेगा।

author-image
Ajit Kumar Pandey
RAGHAV CHADHA MP NEWS, OPERATION SINDOOR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । भारत अब बदला हुआ है। जो कभी हमले सहता था, अब जवाब देना सीख गया है। AAP सांसद राघव चड्ढा ने एशियाई सम्मेलन में देश की ताकत का डंका बजाया। कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने दिखाई निर्णायक कार्रवाई। 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान को मिला करारा जवाब। अब आतंकवाद को खत्म करने की नीति में दिख रहा है असली बदलाव।

Advertisment

भारत ने दिखाया असली बदलाव, अब आतंक को घर में घुसकर जवाब

AAP सांसद राघव चड्ढा ने दक्षिण कोरिया में एशियाई नेतृत्व सम्मेलन में भारत के बदलते रुख को दुनिया के सामने रखा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के ज़रिए यह संदेश दिया कि अब हम सिर्फ सहन नहीं करेंगे, बल्कि आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देंगे – चाहे वो सीमा पार क्यों न हो।

आतंक पर भारत की बदलती रणनीति

Advertisment

पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना के बाद देश में शोक की लहर थी, लेकिन अब सिर्फ शोक नहीं, एक्शन की नीति है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत अब आतंकवाद को सिर्फ सहता नहीं, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देता है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दिखी भारत की निर्णायक कार्रवाई

चड्ढा ने बताया कि भारतीय सेना और सरकार ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सीमा पार जाकर आतंकी ढांचे को नेस्तनाबूद कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा, "भारत अब शांति चाहता है, लेकिन अगर कोई हमारी शांति से छेड़छाड़ करता है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे।"

Advertisment

यह बयान सिर्फ एक नेता का नहीं, बल्कि भारत के नए सामरिक दृष्टिकोण का प्रतीक है।

भारत बना मिसाल, दुनिया देख रही है नया नजरिया

Advertisment

भारत की यह निर्णायक नीति अब ग्लोबल फोरम्स में चर्चा का विषय है। आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत की ‘बॉर्डर के पार कार्रवाई’ की नीति को अब कई देश एक मॉडल के रूप में देख रहे हैं। चड्ढा ने साफ कहा, "अब आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति समझौतावादी नहीं, बल्कि निर्णायक है।"

भारत की छवि अब एक ‘एक्शन टेकर’ देश की बनी

राघव चड्ढा ने अपने भाषण में इस बात पर भी ज़ोर दिया कि भारत की यह सख्त कार्रवाई यह दर्शाती है कि हम सिर्फ अपने देशवासियों की रक्षा नहीं करते, बल्कि आतंकवाद के हर अड्डे को खत्म करने में सक्षम हैं – चाहे वो दुनिया के किसी कोने में हो।

नया भारत, नई नीति: आतंक को जड़ से खत्म करना ही लक्ष्य

'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक संदेश है – भारत अब हर उस खतरे को जड़ से खत्म करेगा जो उसके नागरिकों की जान और शांति को नुकसान पहुंचाता है। यह नीति सिर्फ देश की सीमाओं की नहीं, बल्कि देश की आत्मा की रक्षा करती है।

क्या आप मानते हैं कि भारत को अब आतंक पर और भी सख्त रवैया अपनाना चाहिए? नीचे कमेंट में अपनी राय दें।

raghav Chadha | Global reaction on Operation Sindoor | india launches operation sindoor | breaking news today | Terrorism |

raghav Chadha breaking news today mp Terrorism india launches operation sindoor Global reaction on Operation Sindoor
Advertisment
Advertisment