/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/44FuSDqBcLu8381acShG.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।क्या आपने कभी सोचा है कि कोई खिलाड़ी लगातार तीन साल से भी ज़्यादा समय तक टॉप पर बना रह सकता है? रवींद्र जडेजा ने ऐसा कर दिखाया है, और अब वो बन चुके हैं भारत के सबसे लंबे समय तक नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर।
यह रिकॉर्ड न सिर्फ उनके प्रदर्शन की मिसाल है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी गर्व का पल है। जडेजा की पत्नी रीवाबा ने भी उनके इस मुकाम पर गर्व जताया और इंग्लैंड दौरे के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस शानदार उपलब्धि ने सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ ला दी है।
रवींद्र जडेजा ने इतिहास रचते हुए 1,152 दिनों तक ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर बने रहकर नया भारतीय रिकॉर्ड कायम कर लिया है। इससे पहले कोई भी भारतीय इतने लंबे समय तक इस पोजीशन पर नहीं रह पाया। उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा ने भी इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उन्हें आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
जडेजा का परफॉर्मेंस बना उनकी ताकत का सबूत
रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों में न केवल गेंदबाज़ी में दमदार रहा है बल्कि बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने कई बार टीम को संकट से उबारा है। यही वजह है कि वे इतने लंबे समय तक नंबर 1 बने रह सके। टेस्ट क्रिकेट में एक ऑलराउंडर की भूमिका कितनी अहम होती है, ये जडेजा ने बखूबी साबित किया है।
रीवाबा जडेजा का भावुक रिएक्शन
VIDEO | Ravindra Jadeja remained the No. 1 Test all-rounder for 1,152 consecutive days, making him the longest-reigning Indian at the top of the ICC rankings. Here's what his wife Rivaba Jadeja (@Rivaba4BJP) said:
— Press Trust of India (@PTI_News) May 22, 2025
"I congratulate him on being the number one all-rounder for… pic.twitter.com/oRPeNHCza7
जडेजा की पत्नी और बीजेपी विधायक रीवाबा जडेजा ने सोशल मीडिया पर लिखा,
"मैं उन्हें 1,152 दिनों तक नंबर वन ऑलराउंडर बने रहने के लिए बधाई देती हूं। टेस्ट क्रिकेट में एक ऑलराउंडर के रूप में उनका प्रदर्शन टीम की सफलता के लिए बेहद अहम है।"
उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे साफ है कि जडेजा का यह रिकॉर्ड केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि एक जज़्बात है।
इंग्लैंड दौरे से पहले आत्मविश्वास से लबरेज जडेजा
अब जब इंग्लैंड दौरा करीब है, ऐसे में जडेजा का यह आत्मविश्वास टीम इंडिया के लिए बूस्टर डोज़ साबित हो सकता है। उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों ही टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।
क्रिकेट प्रेमियों का गर्व: जडेजा का ये रिकॉर्ड भारत के नाम
भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है, और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी इस खेल की आत्मा हैं। उनका 1,152 दिनों तक टेस्ट नंबर 1 ऑलराउंडर रहना ना केवल एक व्यक्तिगत जीत है, बल्कि भारतीय क्रिकेट की भी बड़ी उपलब्धि है।
क्या आप इससे सहमत हैं? क्या जडेजा अब भारत के सबसे महान ऑलराउंडरों में गिने जाएंगे? नीचे कमेंट करें और अपनी राय ज़रूर दें।
test cricket | Young Indian Cricketer | social media viral news | social media viral video | sports news |