Advertisment

RCB की जीत का वीडियो इंस्टाग्राम से हटाने पर भड़के Siddharth Mallya , बोले- ऐतिहासिक पल छीन लिया

RCB ने 18 साल बाद पहली बार आईपीएल खिताब जीता। फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। जीत पर विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ ने पिता का इमोशनल वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला, लेकिन कॉपीराइट उल्लंघन बताकर वीडियो डिलीट कर दिया गया।

author-image
Suraj Kumar
siddharth malya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार के बाद अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ विराट कोहली का भी आईपीएल का खिताबी सूखा खत्म हुआ, जिन्होंने 2008 से ही RCB के लिए खेला है।

RCB की ऐतिहासिक जीत के जश्न में पूर्व मालिक विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या भी शामिल हुए। उन्होंने अपने पिता विजय माल्या का एक इमोशनल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें विजय माल्या जीत के पल में टीवी स्क्रीन के सामने खड़े होकर खुशी के आंसू बहा रहे थे। हालांकि, कुछ ही देर बाद इंस्टाग्राम ने इस वीडियो को प्लेटफॉर्म से हटा दिया और कॉपीराइट उल्लंघन का हवाला देते हुए सिद्धार्थ के अकाउंट पर अस्थायी पाबंदी लगा दी गई।

सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम और BCCI पर निकाली भड़ास

पाबंदी हटने के बाद सिद्धार्थ माल्या ने एक और वीडियो जारी कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और क्रिकेट बोर्ड पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, "RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद मैंने पिता का इमोशनल वीडियो शेयर किया था, लेकिन इंस्टाग्राम ने उसे कॉपीराइट उल्लंघन बताकर हटा दिया। इसमें केवल बैकग्राउंड में मैच चल रहा था, कोई गलत कंटेंट नहीं था।"

सिद्धार्थ ने आगे बीसीसीआई और आईपीएल पर आरोप लगाया कि उनकी भावनाओं से जुड़ा यह ऐतिहासिक पल उनसे छीन लिया गया। उन्होंने कहा, “मैं बचपन से इस टीम का सपोर्टर रहा हूं, हर मैच में मौजूद रहता था। दुर्भाग्य से परिस्थितियों के कारण हम भारत से दूर हो गए, लेकिन दिल हमेशा बेंगलुरु के साथ रहा।”

Advertisment

बता दें कि 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ था, तब RCB के मालिक विजय माल्या ही थे, लेकिन बैंक घोटालों में फंसने के बाद उन्होंने देश छोड़ दिया और अब टीम से उनका कोई संबंध नहीं है। बावजूद इसके, परिवार की भावनाएं इस जीत से गहराई से जुड़ी रहीं।

 IPL 2025 rcb win

ipl 2025 rcb win
Advertisment
Advertisment