Advertisment

Sushant Singh मामले में क्लीन चिट के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, बप्पा के किए दर्शन

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से क्लीन चिट मिलने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सोमवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बप्पा के दर्शन किए।  

author-image
YBN News
susantriya

susantriya Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से क्लीन चिट मिलने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सोमवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बप्पा के दर्शन किए।  

यह भी पढ़ें: Birth Anniversary: 'तुमको देखा तो ये ख्याल आया'... सफल कलाकार फारुक शेख की जयंती पर आइए, उनकी जिंदगी के पन्नों को पलटते हैं  

सुशांत मौत मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल

अभिनेत्री अपने भाई शोविक और पिता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। सामने आए वीडियो में रिया साधारण सूट-सलवार पहने नजर आईं। सिद्धिविनायक मंदिर के प्रांगण में जाने से पहले वह फोटोग्राफर्स के लिए परिवार के साथ पोज भी देती नजर आईं। सीबीआई के सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने और क्लीन चिट देने के एक दिन बाद रिया मंदिर पहुंचीं।

यह भी पढ़ें:सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में Rhea Chakraborty को मिली क्लीन चिट, CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

एफआईआर में नामित सभी को क्लीन चिट

Advertisment

बता दें कि शुक्रवार को अदालत में पेश किए गए एक आवेदन में सीबीआई ने दो एफआईआर में नामित सभी व्यक्तियों को क्लीन चिट देते हुए मामले को बंद करने का अनुरोध किया। इसमें रिया, उनके माता-पिता उनके भाई का नाम शामिल है। एजेंसी ने कहा कि इनमें से किसी भी व्यक्ति के पास सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने से जोड़ने वाला कोई सबूत नहीं था।

यह भी पढ़ें:...तो इस वजह से Film ‘Dangal’ के Climax में नजर नहीं आए थे आमिर खान, नितेश तिवारी ने बताई वजह

गहन जांच की और केस को बंद

केस के बंद होने के बारे में रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने एक बयान में कहा, “सीबीआई ने लगभग 4 साल बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। हम सीबीआई के आभारी हैं कि उन्होंने मामले के हर पहलू की गहन जांच की और केस को बंद कर दिया। मीडिया में जितनी झूठी बातें फैलाई गईं, वह पूरी तरह से अनुचित थीं। महामारी के कारण देश में हर कोई टीवी और सोशल मीडिया से चिपका हुआ था। निर्दोष लोगों को मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने परेशान किया गया। मुझे उम्मीद है कि ऐसा किसी भी मामले में नहीं दोहराया जाएगा।”

बिना गलती के 27 दिनों तक सलाखों के पीछे

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, "मैं मीडिया से विनती करता हूं कि वे अपने किए पर विचार करें। रिया चक्रवर्ती को दर्द से गुजरना पड़ा और बिना किसी गलती के 27 दिनों तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा, जब तक कि जस्टिस सारंग वी. कोतवाल ने उन्हें जमानत पर रिहा नहीं कर दिया। मैं उन्हें और उनके परिवार को सलाम करता हूं कि उन्होंने चुप रहकर अमानवीय व्यवहार सहा।''

यह भी पढ़ें: Happy Movements: दूसरी बार मां बनी Bitish Model-Actress Amy Jackson's, बेटे को दिया जन्म



Advertisment
Advertisment