/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/shardha-kapoor-2025-08-24-20-42-02.jpg)
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के सोशल मीडिया वेरिफाइड लिंक्डइन अकाउंट को फेक समझकर ब्लॉक कर दिया गया। एक्ट्रेस ने बताया कि लिंक्डइन उनके प्रोफाइल को फेक बता रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिंक्डइन को टैग करते हुए अनुरोध किया कि वह उनके अकाउंट को फेक बताना बंद करे। उनका ये अनुरोध काफी मजेदार था।
“प्रिय लिंक्डइन, मैं अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पा रही हूं
हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में अंतिम बार नजर आयीं 38 वर्षीय श्रद्धा ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया। श्रद्धा कपूर ने लिंक्डइन को टैग करते हुए बताया कि उन्हें इस सोशल मीडिया मंच पर ‘प्रोफाइल’ बनाते समय कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लिखा, “प्रिय लिंक्डइन, मैं अपना अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पा रही हूं क्योंकि लिंकडिन को लगता है कि यह फर्जी है। क्या कोई मेरी मदद कर सकता है।
यह प्रीमियम और सत्यापित है
अभिनेत्री ने कहा, “अकाउंट बना, यह प्रीमियम और सत्यापित है, लेकिन कोई और इसे नहीं देख सकता। मैं अपनी उद्यमिता का सफर साझा करना चाहती हूं लेकिन अकाउंट बनाना अपने आप में एक सफर बन गया है।” फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में मुख्य किरदार निभाने वाले श्रद्धा ज्वेलरी ब्रांड ‘पामोनास’ की सह-संस्थापक और ब्रांड एंबेसडर हैं।
श्रद्धा की पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’थी
इस ब्रांड की स्थापना 2022 में हुई थी। श्रद्धा की पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’ पंद्रह अगस्त, 2024 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी थे। यह 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल थी। Bollywood | bollywood actress | bollywood news | bollywood movies | bollywood updates