Advertisment

"तू कौन होता है सिद्धू मूसेवाला का गाना रिलीज़ करने वाला?" जान से मारने की मिली धमकी

Sidhu Moosewala का अनरिलीज़ ट्रैक रिलीज़ करते ही Emieway Bantai पर संकट, मिली जान से मारने की धमकियां। मामला तूल पकड़ चुका है, पुलिस सतर्क। फैन्स का गुस्सा भी सातवें आसमान पर।

author-image
Ajit Kumar Pandey
एडिट
Sidhu Moose Wala
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।सोशल मीडिया पर ये सवाल गूंज रहा है, एमीवे बंटाई के खिलाफ। रैप जगत के उभरते सितारे एमीवे ने जैसे ही सिद्धू मूसेवाला का अनरिलीज़ ट्रैक रिलीज़ किया, हंगामा मच गया। मूसेवाला के फैंस भड़क उठे और धमकी भरे मैसेजों की बाढ़ आ गई। अब मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और जांच शुरू हो चुकी है। 

AE एमवे बंटाई ने 27 मई को एक नया रैप सॉन्ग रिलीज़ किया जिसमें सिद्धू मूसेवाला की अनरिलीज़ वॉइस क्लिप का इस्तेमाल किया गया था। गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, लेकिन जल्द ही बवाल मच गया। सिद्धू मूसेवाला के चाहने वालों ने इसे ‘सम्मान के साथ खिलवाड़’ बताया। कई फैंस ने आरोप लगाया कि बिना परमिशन के यह गाना जारी करना ‘इमोशनल ब्लैकमेलिंग’ है। देखते ही देखते एमीवे को जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गईं।

धमकी भरे मैसेजों से भरा सोशल मीडिया, पुलिस कर रही जांच

एमीवे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ धमकी भरे मैसेज शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा, "मैंने किसी की भावनाएं आहत करने के लिए यह गाना नहीं बनाया, मैं सिर्फ उनकी विरासत को सलाम कर रहा था।" लेकिन, ट्रोल्स नहीं मान रहे।

मुंबई पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है और साइबर सेल जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा है कि जो भी धमकी दे रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहता है कानून? बिना अनुमति ऐसे इस्तेमाल पर है सज़ा का प्रावधान

Advertisment

सिद्धू मूसेवाला के वॉइस क्लिप को बिना कानूनी अनुमति के इस्तेमाल करना कॉपीराइट एक्ट के तहत जुर्म माना जा सकता है।

हालांकि अभी तक मूसेवाला परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक शिकायत नहीं आई है। लेकिन, अगर वे केस करते हैं, तो एमीवे को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

एमीवे का जवाब—‘ट्रिब्यूट था, तौहीन नहीं’

अपने बचाव में एमीवे ने कहा कि यह गाना मूसेवाला के लिए ट्रिब्यूट था, न कि अपमान। उन्होंने कहा, “मैं मूसेवाला से इंस्पायर हूं, यह गाना उनके सम्मान में था।” हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी इस बात को ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा।

क्या आप इससे सहमत हैं? कमेंट करें और अपनी राय दें। 

trending news | trending news today |

trending news trending news today
Advertisment
Advertisment