Advertisment

Sonia-Rahul Gandhi पर मनी लॉन्ड्रिंग का 'शिकंजा', जानें ईडी का होश उड़ाने वाला दावा

National Herald money laundering case में सोनिया-राहुल समेत कई बड़े नामों पर शिकंजा कसता जा रहा है। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू, ED ने 142 करोड़ की आय को भी अपराध की कमाई बताया। अगली सुनवाई अहम।

author-image
Ajit Kumar Pandey
SONIYA RAHUL GANDHI, ED COURT
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार की मुश्किलें फिर बढ़ीं। राउज एवेन्यू कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। सोनिया और राहुल गांधी समेत कई बड़े नामों को नोटिस भेजे गए हैं। ED ने 142 करोड़ की किराये की आय को भी अपराध की कमाई बताया है। क्या यंग इंडियन के जरिए किया गया था करोड़ों का 'ट्रांसफर गेम'?

Advertisment

राउज एवेन्यू कोर्ट में नेशनल हेराल्ड केस की सुनवाई शुरू, गांधी परिवार घिरा

नेशनल हेराल्ड केस से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में बड़ा मोड़ आया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और अन्य आरोपियों को नोटिस भेजे गए। ED के वकील जोहेब हुसैन ने कोर्ट में दावा किया कि गांधी परिवार ने यंग इंडियन के माध्यम से न केवल संपत्ति का हस्तांतरण किया, बल्कि 142 करोड़ रुपये की आय को भी अपराध की कमाई बताया जा सकता है।

Advertisment

क्या है नेशनल हेराल्ड केस?

नेशनल हेराल्ड एक अखबार था, जिसे आजाद भारत के दौर में शुरू किया गया था। इसका संचालन एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) करता था। बाद में इसे एक नई संस्था यंग इंडियन को ट्रांसफर किया गया। दावा है कि यंग इंडियन में 76% हिस्सेदारी गांधी परिवार के पास है। इस संस्था ने महज़ 50 लाख रुपये में AJL का अधिग्रहण कर लिया और बदले में उसे 90.25 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली।

Advertisment

ED का गंभीर आरोप: 'विश्वासघात' और 'आर्थिक हेरफेर'

ED के विशेष वकील जोहेब हुसैन ने कोर्ट में जोर देकर कहा कि यह सिर्फ एक आर्थिक लेनदेन नहीं, बल्कि पूर्वगामी अपराध है। उन्होंने कहा कि आरोपी पक्ष ने जनता के विश्वास का उल्लंघन किया और यंग इंडियन को एक माध्यम के रूप में इस्तेमाल कर संपत्ति को अपने नियंत्रण में लिया।

142 करोड़ रुपये की किराये से प्राप्त आय को भी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच में शामिल किया जा रहा है। ये रकम भी अब 'अपराध की कमाई' की श्रेणी में आ सकती है।

Advertisment

नोटिस जारी, कोर्ट में अगली सुनवाई अहम

राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई में यह साफ हो सकता है कि अदालत इस पर आगे कैसे कदम उठाएगी। विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि यह मामला पूरी तरह से मनी लॉन्ड्रिंग के दायरे में आया, तो गांधी परिवार की कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

राजनीतिक नतीजे भी तय होंगे?

इस मामले के चलते विपक्ष की राजनीति पर भी असर दिख सकता है। खासकर जब राहुल गांधी देशभर में सक्रिय हैं, तो यह मामला लोकसभा चुनाव 2024 के बाद का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।

क्या है आपकी राय? क्या गांधी परिवार दोषी है या यह सिर्फ सियासी साजिश? कमेंट करें और अपनी राय दें! इस खबर को शेयर करें, ताकि ज्यादा लोग सच्चाई जान सकें। 

 sonia Gandhi | national herald case sonia gandhi | rahul gandhi sonia gandhi | sonia gandhi national herald case | rahul gandhi national herald case | breaking news today | court |

sonia Gandhi breaking news today ED national herald case sonia gandhi rahul gandhi national herald case sonia gandhi national herald case rahul gandhi sonia gandhi court
Advertisment
Advertisment