Advertisment

भारत U19 टीम घोषित: इंग्लैंड में चमकने को तैयार Youth Brigade

बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत U19 टीम की घोषणा की है। आयुष म्हात्रे होंगे कप्तान और अभिज्ञान कुंडू उपकप्तान। युवा सितारे विदेशी ज़मीन पर चमकने को तैयार हैं।

author-image
Ajit Kumar Pandey
INDIA U19 TEAM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । टीम इंडिया के भविष्य की नींव तैयार हो चुकी है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए U19 टीम की घोषणा कर दी है। नई टीम में शामिल हैं देश के अलग-अलग कोनों से उभरते सितारे। कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे आयुष म्हात्रे, जबकि अभिज्ञान कुंडू होंगे उप-कप्तान। क्या ये युवा खिलाड़ी विदेशी ज़मीन पर भारत का परचम लहरा पाएंगे?

Advertisment

इंग्लैंड दौरे पर जा रही भारत U19 टीम घोषित, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की है। आयुष म्हात्रे को कप्तान और अभिज्ञान कुंडू को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में देश के कोने-कोने से चुने गए युवा टैलेंट्स को जगह दी गई है, जो भविष्य में सीनियर टीम के सितारे बन सकते हैं।

बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर युवा भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपना दमखम दिखाएंगे।

Advertisment

टीम की कप्तानी मुंबई के आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि बंगाल के प्रतिभाशाली विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू उप-कप्तान होंगे। टीम में कुल 16 खिलाड़ी और 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

यह दौरा भारतीय युवा क्रिकेटरों के लिए न केवल विदेशी धरती पर अनुभव बटोरने का मौका होगा, बल्कि भविष्य की सीनियर टीम में अपनी जगह बनाने का भी प्लेटफॉर्म है। बीसीसीआई ने इस टीम का चयन घरेलू स्तर पर उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए किया है।

Advertisment

इन सितारों पर रहेंगी सबकी निगाहें

टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे घरेलू क्रिकेट में अपनी सधी हुई बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। वहीं, अभिज्ञान कुंडू एक भरोसेमंद विकेटकीपर और आक्रामक बल्लेबाज़ हैं। इनके अलावा वैभव सूर्यवंशी, मौल्यराजसिंह चावड़ा, विहान मल्होत्रा, युधाजीत गुहा और आदित्य राणा जैसे खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान खींच सकते हैं।

ये हैं भारत U19 के खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए

Advertisment

मुख्य खिलाड़ी: आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल।

विदेशी दौरे पर प्रदर्शन करेगा तय – कौन होगा अगला स्टार?

U19 टीम का यह इंग्लैंड दौरा न सिर्फ एक टूर्नामेंट है, बल्कि ये खिलाड़ियों के लिए करियर-बिल्डर अवसर है। यहीं से भविष्य के विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल निकलते हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं की नजर हर एक प्रदर्शन पर रहेगी।

क्या आप इससे सहमत हैं? कौन बनेगा अगला स्टार? कमेंट करें और अपनी राय साझा करें। 

Young Indian Cricketer | India cricket team news updates | england cricket team | cricket latest news | BCCI | breaking news today |

India cricket team news updates england cricket team BCCI breaking news today cricket latest news Young Indian Cricketer
Advertisment
Advertisment