/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/EpqTWO52m3SS4FiI3QoX.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।जम्मू-कश्मीर के बडगाम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर एक बड़ा आतंकी नेटवर्क ध्वस्त कर दिया गया। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है। बडगाम जिले के मगाम इलाके में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साज़िश में जुटे थे।
लश्कर के तीन आतंकियों की हुई पहचान
In the ongoing efforts to dismantle terror networks, Budgam Police have arrested three terrorist associates linked with the proscribed terrorist outfit Lashkar-e-Taiba (LeT). The arrested individuals have been identified as: Muzamil Ahmad, Ishfaq Pandit (both residents of Aglar…
— ANI (@ANI) May 16, 2025
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुजामिल अहमद और इश्फाक पंडित (दोनों अगलार पट्टन निवासी) और मुनीर अहमद (मीरीपोरा बीरवाह निवासी) के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी मगाम के कावूसा नरबल इलाके से की गई। पुलिस को इनके पास से एक पिस्तौल, एक हैंड ग्रेनेड और अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, इन आतंकियों के इरादे खतरनाक थे और ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। लेकिन सतर्कता और सक्रिय खुफिया नेटवर्क की बदौलत इनकी योजना समय रहते विफल कर दी गई।
बडगाम पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम यानी UAPA के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। आतंकी नेटवर्क के अन्य लिंक की तलाश भी जारी है।
यह कार्रवाई न सिर्फ पुलिस की सजगता का प्रमाण है, बल्कि यह संदेश भी है कि जम्मू-कश्मीर में अब आतंकी नेटवर्क के लिए कोई जगह नहीं बची है।
क्या आपको लगता है कि इस तरह की सख्ती से आतंकवाद पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सकती है? अपनी राय कमेंट में ज़रूर बताएं और ये खबर ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें।
jammu kashmir | Jammu Kashmir Breaking News | jammu kashmir latest news | terrorist | breaking news | Breaking News Hindi | Breaking News India | breaking news today | Kashmir Breaking News |