/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/PvTBNHctJdU0CuV2ho9c.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः पुणे की पूजा माधव वावल को बेंगलुरु में 60 दिनों की नींद आधारित इंटर्नशिप में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के बाद भारत की स्लीप चैंपियन ऑफ द ईयर घोषित किया गया है। हर रात नौ घंटे सोकर आईपीएस बनने की ख्वाहिशमंद लड़की ने 9.1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। कांटेस्ट के लिए देश भर से 1 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किए थे। पूजा 15 शॉर्टलिस्ट प्रतिभागियों में शीर्ष स्कोरर बन गईं। पूजा वावल ने शीर्ष पर रहते हुए 91.36 अंक हासिल किए।
2019 में शुरू हुआ था कांटेस्ट, ये था चौथा सीजन
यह कांटेस्ट अब अपने चौथे सीजन में है। इसे भारत में नींद की कमी की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया था। प्रतिभागियों पर नजर रखने के लिए नींद ट्रैकर को एक्टिव किया गया था। वो कैसी नींद लेते हैं इसकी निगरानी के लिए वेकफिट गद्दे दिए गए थे। फाइनलिस्टों ने आंखों पर पट्टी बांधकर बिस्तर बनाने, अलार्म घड़ी की तलाश करने जैसे काम करके भी आपस में प्रतिस्पर्धा की। इंटर्नशिप का पहला सीजन 2019 में शुरू हुआ था। तब से चार सीजन पूरे हो चुके हैं। प्रत्येक दौर के साथ इस प्रोग्राम ने लाखों लोगों को आकर्षित किया है। एक विचित्र प्रयोग के रूप में शुरू हुआ कांटेस्ट अब खासा लोकप्रिय हो चुका है।
जानिए किस तरह से होता है चैंपियन का चयन
चयनित प्रतिभागियों को स्लीप इंटर्न कहा जाता है। हर साल उनको लगातार 60 दिनों तक रात में कम से कम 9 घंटे सोने के लिए पैसे मिलते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन ऑनलाइन फार्म, वीडियो रिज्यूमे और संक्षिप्त साक्षात्कार के जरिये किया जाता था। कुछ मजेदार चीजें भी जोड़ी जाती हैं, जैसे कि किसी की जल्दी सो जाने की क्षमता या कक्षा में झपकी लेने के इतिहास के बारे में पूछना। प्रत्येक चयनित इंटर्न को 60 दिवसीय चक्र पूरा करने के लिए 1 लाख रुपये की गारंटी दी जाती है। विजेता को 10 लाख रुपये तक का पुरस्कार दिया जाता है लेकिन स्लीप चैंपियन बनना जरूरी होता है। इसके लिए आवश्यक है कि वो नौ घंटे की निर्बाध नींद ले। ऐसी नींद जिसमें किसी तरह का खलल न हो और ये बिलकुल बेपरवाह हो।
UPSC aspirant, bags Rs 9 lakh internship, to sleep 9 hours at night, Pune, Pooja Madhav Wavhal, fourth season of the Wakefit Sleep Internship, Sleep Champion, trending | trendingnews | trending news