Advertisment

भारत में क्या चीन का चर्चित ऐप टिक टॉक फिर शुरू हुआ? कितना सच है कांग्रेस का दावा

भारत और चीन के बीच रिश्तों की बर्फ पिघलने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चर्चा छिड़ी हुई है कि चीन की कंपनी 'बाइटडांस' के सबसे चर्चित ऐप टिकटॉक की सर्विस भारत में फिर शुरू हो गई है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
Tik tok
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत और चीन के बीच रिश्तों की बर्फ पिघलने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चर्चा छिड़ी हुई है कि चीन की कंपनी 'बाइटडांस' के सबसे चर्चित ऐप टिकटॉक की सर्विस भारत में फिर शुरू हो गई है। कांग्रेस ने अपने अधिकृत अकाउंट पर पोस्ट डालकर दावा किया है कि  चीन  'टिक टॉक' की वेबसाइट फिर प्रारंभ हो गई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। अब तक टिकटॉक शुरू नहीं हुआ है।  

‘टिकटॉक’ से रोक हटाने का कोई आदेश जारी नहीं

सरकार ने चीनी सोशल मीडिया मंच ‘टिकटॉक’ से रोक हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार देर रात यह जानकारी दी। कुछ लोगों द्वारा टिकटॉक वेबसाइट तक पहुंचने में सक्षम होने के दावे के बाद विरोधाभासी रिपोर्ट सामने आने लगीं। सरकार के एक सूत्र ने कहा, भारत सरकार ने टिकटॉक से रोक हटाने कोई आदेश जारी नहीं किया है। ऐसा कोई भी बयान या खबर झूठी और भ्रामक है।

चीनी ऐप्स पर 2020 में लगा था प्रतिबंध

बता दें गलवान में चीन से झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद केंद्र की सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए टिकटॉक सहित कई चीनी ऐप्स पर 2020 में राष्ट्रीय सुरक्षा के कारणों से प्रतिबंध लगा दिया गया था। भारत सरकार ने टिकटॉक को भारत की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा के लिए खतरा माना था। कहा गया कि ऐप के जरिए चीनी कंपनियों द्वारा डेटा चोरी करने और उसका दुरुपयोग करने की चिंताएं व्यक्त की गई।

कंपनी भारत में कर रही सझेदार की तलाश

हालांकि सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार ने फिलहाल किसी भी तरह की मंजूरी नहीं दी है। सूत्रों का कहना है कि भारत में टिकटॉक की वापसी की संभावना पर चर्चा हुई है, लेकिन अभी अनिश्चितताएं हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉक की मूल कंपनी, बाइटडांस, वापसी के लिए भारत में एक नई साझेदारी की तलाश कर रही थी, लेकिन यह अभी तक पूरी तरह से सफल नहीं हुआ है। भारत में टिकटॉक के आधिकारिक तौर पर वापसी की कोई पुष्टि नहीं है, और ऐप अभी भी प्रतिबंधित है।

Advertisment

कांग्रेस ने किया वापसी का दावा

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने अधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट करके दावा किया है कि भारत में चीन की कंपनी 'टिक टॉक' की वेबसाइट चलने लगी है। कांग्रेस ने कहा कि चीन से झड़प में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए थे। पहले तो नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट दी। लेकिन.. जब कांग्रेस ने दबाव बनाया तो हेड लाइन मैनेज करने के लिए 'टिक टॉक' बैन किया।

दरअसल, अमेरिका से टैरिफ को लेकर तनातनी के बीच भारत और चीन के रिश्तों को सामान्य बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ, जयशंकर चीन की यात्रा कर चुके हैं, जबकि29 अगस्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा का कार्यक्रम है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की चीन यात्रा पर भी तंज कसा है।  TikTok India relaunch | Congress claim TikTok | Chinese app ban India | India China Relations TikTok India, Congress claim, Chinese app, social media ban, tech news India

India China Relations Chinese app ban India Congress claim TikTok TikTok India relaunch
Advertisment
Advertisment