Advertisment

CBSE 12th Result 2025: ''पांच घंटे करती हूं पढ़ाई, IAS बनूंगी''

सीबीएसई बोर्ड 2025 का रिजल्ट आ गया है और सावी जैन ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। शामली के हनुमान रोड निवासी सावी जैन शहर में स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। सावी जैन के पिता अंकित कुमार जैन फर्नीचर की दुकान चलाते हैं।

author-image
Ajit Kumar Pandey
SAAVI JAIN SHAMLI, CBSE TOPPER 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।रोजाना पांच घंटे पढ़ाई करती हूं। सीबीएसई में अच्छा रैंक लाने के लिए मेहनत की थी। मैं अपने इस सफलता से खुश हूं अब आईएएस बनने का मेरा सपना जरूर पूरा होगा और मैं आईएएस बनूंगी। मेरे पिताजी बहुत मेहनत से फर्नीचर की दुकान चलाते हैं, उनका भी सपना है कि मैं आईएएस बनूं। मैं यह सपना साकार करके दिखाउंगी। 

Advertisment

यह कहना है वेस्ट यूपी में जिला शामली की रहने वाली सावी जैन का। सीबीएसई बोर्ड 2025 का रिजल्ट आ गया है और सावी जैन ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। शामली के हनुमान रोड निवासी सावी जैन शहर में स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। सावी जैन के पिता अंकित कुमार जैन फर्नीचर की दुकान चलाते हैं।

जानें सावी जैन ने क्या-क्या कहा ?

सावी जैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मेरा लक्ष्य और सपना है आईएएस बनना। अपने इस लक्ष्य और सपने को हरहाल में पूरा करूंगी। सावी जैन कहती हैं कि मैंने किसी से अपना मुकाबला नहीं रखा क्योंकि मेरा मुकाबला खुद से ही है। मैंने अपने जीवन का पहला पड़ाव पार का लिया है अब दूसरे स्टेज पर हूं उम्मीद ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि इस स्टेज को भी पार कर लूंगी। जय हिंद!

Advertisment

CBSE Result 2025 | CBSE | 10th CBSE Board Result | 12th CBSE Board Result | cbse board | CBSE Result | Cbse result news |

CBSE cbse board Cbse result news CBSE Result 2025 CBSE Result 12th CBSE Board Result 10th CBSE Board Result
Advertisment
Advertisment