Advertisment

JEE Main 2025 Session 2 का रिजल्ट घोषित: 24 छात्रों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल, ऐसे चेक करें अपना स्कोर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main सत्र के परिणाम घोषित किए, जिसमें छात्रों ने पर्सेंटाइल स्कोर किया। ये परिणाम jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं।

author-image
Ajit Kumar Pandey
JEE MAIN TOPPER LIST
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क ।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आखिरकार JEE Main 2025 Session 2 के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस बार की परीक्षा में 24 मेधावी छात्रों ने शत-प्रतिशत (100 पर्सेंटाइल) स्कोर हासिल करके अपनी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह परिणाम JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए गए हैं, जहां परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Education : इस सत्र में 9.92 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से पेपर 1 (B.E./B.Tech) का रिजल्ट अब जारी हो चुका है, जबकि पेपर 2 (B.Arch/B.Planning) के नतीजे अभी आने बाकी हैं। NTA ने रिजल्ट जारी करने के साथ ही JEE Advanced 2025 के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल भी घोषित की है, जिसके अनुसार सामान्य वर्ग के छात्रों को 93.10+ पर्सेंटाइल की आवश्यकता होगी।

100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले इन 24 टॉपर्स में 22 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं, जिनमें सबसे अधिक 7 छात्र राजस्थान से हैं। इसके अलावा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गुजरात, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के छात्रों ने भी टॉप किया है।

परीक्षा 2 से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें NTA ने फाइनल आंसर-की से 2 प्रश्न हटाए थे और सभी छात्रों को उनके लिए पूरे अंक दिए गए। अब उम्मीदवारों को JEE Advanced की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने वाले हैं।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

Advertisment
  • JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • "JEE Main Session 2 Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि या पासवर्ड डालें।
  • सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले लें।

JEE Advanced 2025 के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ

JEE Main के रिजल्ट के साथ ही JEE Advanced 2025 के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल भी घोषित की गई है:

  • सामान्य (General): 93.10+
  • EWS: 80.38+
  • OBC-NCL: 79.43+
  • SC: 61.15+
  • ST: 47.90+

100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले टॉपर्स

Advertisment

इस बार 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है, जिनमें 22 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा 7 छात्र राजस्थान से हैं। टॉपर्स की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है:

  1. मोहम्मद अनस: राजस्थान
  2. आयुष सिंघल: राजस्थान
  3. आर्किसमैन नंदी: पश्चिम बंगाल
  4. देवदत्त माझी: पश्चिम बंगाल
  5. आयुष रवि चौधरी: महाराष्ट्र
  6. लक्ष्य शर्मा: राजस्थान
  7. कुशाग्र गुप्ता: कर्नाटक
  8. हर्ष गुप्ता: तेलंगाना
  9. आदित प्रकाश भगड़े: गुजरात
  10. दक्ष: दिल्ली
  11. हर्ष झा: दिल्ली
  12. राजित गुप्ता: राजस्थान
  13. श्रेयस लोहिया: उत्तर प्रदेश
  14. सक्षम जिंदल: राजस्थान
  15. सौरव: उत्तर प्रदेश
  16. वंगाला अजय रेड्डी: तेलंगाना
  17. सानिध्य सराफ: महाराष्ट्र
  18. विशाद जैन: महाराष्ट्र
  19. अर्णव सिंह: राजस्थान
  20. शिवेन विकास तोशनीवाल: गुजरात
  21. कुशाग्र बैंगहा: उत्तर प्रदेश
  22. साई मनोगना गुथिकोंडा: आंध्र प्रदेश
  23. ओम प्रकाश बेहरा: राजस्थान
  24. बानी ब्रता माजी: तेलंगाना

परीक्षा का विवरण

  • JEE Main Session 2 की परीक्षा 2 से 9 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी।
  • 9.92 लाख छात्रों ने परीक्षा दी।
  • पेपर 1 (B.E./B.Tech) का रिजल्ट जारी हो चुका है, जबकि पेपर 2 (B.Arch/B.Planning) का रिजल्ट बाद में आएगा।
  • NTA ने फाइनल आंसर-की से 2 प्रश्न हटाए, जिसके लिए सभी छात्रों को पूरे अंक दिए गए।
Advertisment

अगर आपने JEE Main 2025 Session 2 दिया है, तो अपना रिजल्ट जल्दी चेक करें और JEE Advanced की तैयारी शुरू कर दें! 🚀

Education
Advertisment
Advertisment