Advertisment

"आतंक के खिलाफ केवल भारत ही नहीं, पूरा वैश्विक समुदाय एकजुट"

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद सेना ने पाकिस्तानी कैंप्स पर सटीक कार्रवाई की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सैनिकों की बहादुरी की सराहना की और कहा, अब दुनिया आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
MANOJ SINHA JAMMU KASHMIR NEWS TODAY
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।कश्मीर फिर एक बार आंसुओं से भीग गया है। पहाड़ों में बसी मासूमियत को आतंक ने छलनी किया। लेकिन, इस बार भारतीय सेना ने दिया ऐसा जवाब, जो इतिहास में दर्ज होगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने खुद सैनिकों से मिलकर जताया गर्व। अब दुनिया भी भारत के साथ खड़ी दिख रही है, आतंक के खिलाफ एकजुट।

सेना ने दिया सटीक जवाब, आतंकियों के कैंप तबाह, नागरिकों को बचाया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल जवाबी कार्रवाई की है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तंगधार में सैनिकों से मुलाकात कर उनकी बहादुरी को सलाम किया और साफ संदेश दिया- अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सेना ने आतंकियों के कैंप्स को ही निशाना बनाया, किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया।

कश्मीर में निर्दोषों पर हमला, सेना ने दी जवाबी चेतावनी

Advertisment

पिछले दिनों पहलगाम में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने पूरे देश को झकझोर दिया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तंगधार सेक्टर में मोर्चे पर डटे जवानों से मुलाकात की और कहा, “मैं हमारी सेना की बहादुरी और संयम को सलाम करता हूं।” उन्होंने साफ किया कि आतंक के खिलाफ अब केवल भारत ही नहीं, पूरा वैश्विक समुदाय एकजुट हो रहा है।

पाकिस्तानी आतंकी कैंप्स पर सेना का एक्शन

सेना की ओर से दिए गए जवाब में बेहद सावधानी बरती गई। उपराज्यपाल के मुताबिक, केवल आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया, आम नागरिकों को नुकसान से पूरी तरह बचाया गया। इससे भारत की संवेदनशीलता और जवाबदेही दोनों का परिचय मिलता है।

Advertisment

यह कार्रवाई भारतीय सेना के उस उसूल को भी दर्शाती है, जिसमें "इंसानियत की रक्षा" प्राथमिकता होती है।

भारत की नीति साफ: अब न सहेंगे, न सहने देंगे

सेना का यह सटीक जवाब दर्शाता है कि भारत अब केवल प्रतिक्रियात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक एक्शन मोड में है। कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए अब 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई गई है।

Advertisment

मनोज सिन्हा ने कहा कि देश की सेना को पूरा जनसमर्थन और राजनीतिक समर्थन प्राप्त है, और अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर ले जाया जाएगा।

दुनिया का रुख बदला, भारत को मिल रहा समर्थन

पहलगाम की घटना ने सिर्फ भारत नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर आवाजें उठने लगी हैं। भारतीय सेना की सटीक कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने "संयमित और प्रभावी" करार दिया है।

क्या अब आतंक के खात्मे की शुरुआत हो चुकी है?

कश्मीर में जो कुछ हुआ, वो एक चेतावनी थी। लेकिन भारत की तरफ से जो जवाब आया, वो एक नया संदेश है- अब चुप्पी नहीं, करारा जवाब ही रास्ता है।
सेना की रणनीति, राजनीतिक इच्छाशक्ति और वैश्विक समर्थन के साथ अब आतंक को जड़ से उखाड़ने की तैयारी है।

क्या आप इससे सहमत हैं? कमेंट करें और अपनी राय दें। 

jammu kashmir | jammu kashmir attack | jammu kashmir attack news | Jammu Kashmir Breaking News | jammu kashmir latest news | breaking news | Breaking News Hindi | Breaking News India | breaking news today | Kashmir Breaking News |

breaking news jammu kashmir breaking news today Breaking News Hindi Breaking News India Jammu Kashmir Breaking News jammu kashmir latest news jammu kashmir attack news jammu kashmir attack Kashmir Breaking News
Advertisment
Advertisment