/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/crime-news-2025-07-03-10-39-51.jpg)
Crime News : दिल्ली में मां-बेटे का दर्दनाक अंत - वो खूनी रात का राज़! | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः राजधानी के पाश इलाके साउथ दिल्ली में एक छोटी सी वारदात होती है। एक शख्स जो अपने दफ्तर से बाहर निकलकर चलहकदमी कर रहा होता है उसे स्कूटी पर सवार दो लोग निशाना बनाते हैं। वो केवल उसका फोन लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। पीड़ित पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करा देता है। पुलिस रूटीन में अपनी विवेचना शुरू कर देती है पर जब सच सामने आता है तो खाकी वर्दी धारी भी हक्के बक्के रह जाते हैं।
पति के फोन में थी पत्नी की अय्याशी की तस्वीरें
दरअसल, शख्स का फोन छिनवाने की सारी साजिश उसकी पत्नी ने रची थी। पत्नी का किसी के साथ अफेयर था। वो उससे अक्सर मिलने जाती थी। अपने अंतरंग पलों की कुछ तस्वीरें पत्नी ने अपने फोन में सेव कर ली थीं। पति को अपनी पत्नी पर शक था। एक दिन उसका फोन युवक के हाथ लग जाता है और वो पत्नी की अंतरंग तस्वीरें अपने फोन में ट्रांसफर कर लेता है। पत्नी को ये बात पता लग जाती है और वो इस बात से परेशान हो जाती है कि तस्वीरों के जरिये उसका पति उसे सारी दुनिया के सामने रुसवा कर सकता है। वो एक खतरनाक साजिश रच देती है।
फोन अपने कब्जे में लेने के लिए पत्नी ने हायर किए थे स्नैचर
पत्नी दो ऐसे लोगों को हायर करती है जो छीनाझपटी के काम में माहिर थे। वो दोनों को पति का सारा रूटीन बताकर कहती है कि दोनों कैसे भी उसका फोन लाकर उसके हवाले कर दें। दोनों युवक पत्नी के बताए रूटीन पर पति का पीछा करते हैं और जब वो अपने दफ्तर से बाहर आता है तो दोनों मारपीट कर उससे फोन छीन लेते हैं। पति थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराता है तो पुलिस विवेचना शुरू कर देती है। पुलिस सबसे पहले इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगालती है। 70 सीसीटीवी के जरिये जब वारदात के तरीके को देखा जाता है तो पुलिस को यही लगता है कि स्नैचर किसी को निशाना बनाने के लिए घूम रहे थे, तभी युवक उनके सामने आ गया।
राजस्थान के युवकों ने एक दिन के लिए किराए पर ली थी स्कूटी
पुलिस को सीसीटीवी से पता चलता है कि आरोपी ने नीले रंग की शर्ट पहनी थी। कैमरों में स्कूटी उस स्कूटी का नंबर भी पता लग जाता है जिस पर सवार होकर दोनों आरोपी आए थे। जब पुलिस नंबर की जांच करती है तो उसका माथा घूमने लग जाता है। स्कूटी एक दिन के लिए दरियागंज से किराए पर ली गई थी। पुलिस वहां जाती है तो एक युवक का आधार कार्ड उसके हाथ लग जाता है। आधार में युवक का नाम अंकित दर्ज था। वो राजस्थान का कहने वाला था। पुलिस की टीम आधार कार्ड में दर्ज पते पर जाकर रेड करती है तो दोनों आरोपी हत्थे चढ़ जाते हैं। जब उनसे पूछा जाता है कि वारदात क्यों की तो वो पीड़ित की पत्नी का जिक्र करके जो कहानी बताते हैं उससे पुलिस को होश उड़ जाते हैं। सवाल है कि क्या ऐसा भी हो सकता है।
फोन स्नैचिंग, साउथ दिल्ली, पत्नी की साजिश, दिल्ली पुलिस, phone snatching, south delhi, wife's conspiracy, delhi police