/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/zMuHrGoOXgtomGORnywq.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।आईपीएल 2025 के अंतिम लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर क्वालिफायर में प्रवेश किया। इस जीत के बाद टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या ने सोशल मीडिया पर बधाई दी, लेकिन उनका यह रिएक्शन ट्रोलिंग का कारण बन गया।
"RCB ट्रॉफी जीत सकती है"- माल्या
लंदन में रह रहे विजय माल्या ने X पर लिखा कि RCB को LSG के खिलाफ शानदार जीत के लिए बधाई और आईपीएल में विदेशी मैदानों पर जीत का रिकॉर्ड बनाने के लिए आरसीबी को बधाई। उम्मीद है कि मजबूत मोमेंटम और मुख्य खिलाड़ियों की वापसी RCB को ट्रॉफी की ओर ले जाएगी।
Congratulations to RCB for pulling off a phenomenal win over LSG tonight and setting a IPL record of away wins. Hopefully, strong momentum and return of key players will enable RCB to play bold en route to the IPL Trophy.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) May 27, 2025
यूजर्स बोले – ‘पहले इंडिया लौटो’
माल्या का पोस्ट वायरल होते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
एक यूजर ने लिखा – "पहले देश का पैसा लौटाओ, फिर टीम को बधाई देना।"
दूसरे ने तंज कसते हुए कहा – "अगर हिम्मत है तो फाइनल देखने इंडिया आओ।"
एक यूजर ने लिखा – "RCB की ट्रॉफी के साथ एक सेल्फी डाल देना, शायद देश तुम्हें माफ कर दे!"
कुछ यूजर्स ने तो सीधे तौर पर उनसे बैंकों का बकाया चुकाने की मांग कर डाली। सोशल मीडिया पर यह मामला मजाक और गुस्से का मिलाजुला रूप बन गया है।
भगोड़ा विजय माल्या पर करोड़ों का कर्ज
विजय माल्या पर भारतीय बैंकों से लगभग 9,000 करोड़ के ऋण की धोखाधड़ी का आरोप है।2016 में, वह भारत से ब्रिटेन भाग गए और भारत सरकार ने उन्हें भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया।ब्रिटेन की अदालत ने 2018 में उनके प्रत्यर्पण की अनुमति दी, लेकिन अप्रैल 2025 तक यह आदेश लागू नहीं हुआ है।