Advertisment

Viral Video: मां ने बच्चों को जगाने के लिए किया ऐसा काम, वीडियो देखकर इंटरनेट पर ठहाकों का सैलाब

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मां ने बच्चों को उठाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, बुला लिए बैंड-बाजा वाले! वीडियो देखकर लोग हो रहे हैं लोटपोट, जानें क्या हुआ आगे।

author-image
Dhiraj Dhillon
Viral Video Clip

Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मां अपने बच्चों को जगाने के लिए ऐसा अनोखा तरीका अपनाती है कि इंटरनेट पर हंसी का तूफान मच गया। अक्सर देखा जाता है कि बच्चे सुबह देर तक सोते रहते हैं और मांएं उन्हें जगाने के लिए तरह-तरह के उपाय करती हैं, लेकिन इस मां ने तो सबको हैरान कर दिया।

बार- बार उठाने पर भी नहीं उठे बच्चे तो बुलाए बैंड बाजे वाले

वीडियो में दिखता है कि मां बार-बार आवाज लगाने और अलार्म सेट करने के बावजूद जब बच्चे नहीं उठे, तो उसने घर में बैंड-बाजा वालों को बुला लिया। जैसे ही कमरे में ढोल और शहनाई की आवाज गूंजती है, बच्चे कंबल में छिप जाते हैं, कोई तकिया कान पर रख लेता है तो कोई रजाई में मुंह दबा लेता है। आखिरकार जब संगीत थमता नहीं, तो बच्चे मजबूरी में उठ बैठते हैं और पूरा घर ठहाकों से गूंज उठता है।

अब तक लाखों लोग देख चुके हैं यह वीडियो

यह वीडियो X (ट्विटर) पर @gharkekalesh अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं—एक ने लिखा, “अब ये बच्चे जिंदगी भर समय पर उठेंगे, वरना फिर बैंड बजेगा।” जबकि दूसरे ने कहा, “इस मां का दिमाग तो गूगल से भी तेज चलता है।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों की सुबह की हंसी का नया डोज बन गया है।

: trending news | Viral Video | viral news | Social Media Reactions | 

Advertisment
Social Media Reactions Viral Video trending news viral news
Advertisment
Advertisment