Advertisment

'एक बारात ने जब रामपुर में डाले वोट', जानिए EC ने क्यों शेयर की स्टोरी

आयोग ने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर रामपुर की एक बारात की स्टोरी शेयर की है। इसमें बताया गया है कि कैसे शादी पूरी होने के तुरंत बाद पूरी बारात पोलिंग बूथ पर पहुंची और सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

author-image
Shailendra Gautam
Election Commission

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः वोट केवल एक अधिकार नहीं है बल्कि ये एक ऐसी जिम्मेवारी है जिसका निर्वाहन हर देशवासी को करना चाहिए। चुनाव आयोग ये बात अक्सर कहता रहता है। उसकी कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों से निकलकर मतदान के उत्सव में भागीदारी करें। हालांकि उसकी लाख कोशिशों के बावजूद भी बहुत से लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं करते। 

Advertisment

लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की कवायद

लोग ज्यादा से ज्यादा तादाद में वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जाएं इसके लिए चुनाव आयोग ने एक नायाब तरीके निकाला है। रोचक और प्रेरक कहानियों के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आयोग ने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर रामपुर की एक बारात की स्टोरी शेयर की है। इसमें बताया गया है कि कैसे शादी पूरी होने के तुरंत बाद पूरी बारात पोलिंग बूथ पर पहुंची और सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस स्टोरी को नाम दिया गया है जब एक बारात ने रामपुर में वोट डाला। ये वाकया 2024 चुनाव का है। 

पुष्पेंद्र सिंह की थी 2024 में शादी, पूरी बारात गई थी वोट डालने

Advertisment

पोस्ट में लिखा है कि सिविल लाइंस इलाके के आगापुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह यादव की शादी बदायूं के मोहकमपुर गांव की शिवी से मतदान की तारीख से एक दिन पहले हुई थी। शादी समारोह चंदौसी के एक होटल में हुआ। अगले दिन विदाई समारोह था। दोपहर में पुष्पेंद्र बारात लेकर मतदान करने के लिए समय से पहले रामपुर पहुंच गए। पुष्पेंद्र, उनके छोटे भाई उपेंद्र और अन्य रिश्तेदारों ने भी घर पहुंचने से पहले बूथ पर वोट डाला। दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

दूल्हे पुष्पेंद्र ने कहा- सभी लोग करें मतदान

पुष्पेंद्र सिंह यादव ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। अपने एक वोट से हम सही सरकार चुन सकते हैं। उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील भी की। ग्राम प्रधान राम बाबू यादव ने भी पुष्पेंद्र सिंह यादव के प्रयासों की सराहना की। चुनाव आयोग ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए लिखा कि पुष्पेंद्र सिंह यादव ने दिखाया कि मतदान करना हर नागरिक की जिम्मेदारी और कर्तव्य है।

Advertisment

Wedding procession in Rampur, Election Commission, Voting, Wedding of Pushpendra Singh

trendingnews Election election commission
Advertisment
Advertisment