/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/kvPdfBo7J5U5kOdmnWnt.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। झांसी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। जब महिला ने विरोध किया तो पति और उसकी प्रेमिका ने मिलकर महिला के साथ जमकर मारपीट की। दोनों ने महिला को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है।
महिला से अवैध प्रेम संबंध, पत्नी से मारपीट
नवाबाद क्षेत्र के शिवाजी नगर की रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पति का पिछले दो महीने से किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहा है और वह अक्सर उसी के साथ घूमता रहता है। शुक्रवार को महिला अपनी दवा वापस करने मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 3 के सामने गई थी, तभी उसने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ देखा। जब उसने उस महिला के बारे में पूछा तो पति और उसकी प्रेमिका ने मिलकर सड़क पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पत्नी से बीच सड़क पर मारपीट
महिला ने 2022 में लव मैरिज की थी, लेकिन उसका पति दूसरी महिला को अपनी बीवी बताने लगा और महिला को पहचानने से इनकार करते हुए कहा कि तुम कौन हो? प्रेमिका के साथ पकड़े जाने पर पति आपा खो बैठा और बीच सड़क पर पत्नी को थप्पड़ जड़े और उसके साथ मारपीट की। विवाद यहीं नहीं थमा, इसके बाद उसने डंडा मारकर पत्नी का सिर फोड़ दिया। इसके बाद वह बाइक पर गर्लफ्रेंड के साथ सवार होकर भाग गया।
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
इस पूरे विवाद का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित महिला नवाबाद थाना पहुंचकर पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुकी है। नवाबाद थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
Viral Video | up news