/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/ropwway3-2025-08-02-06-40-05.jpg)
00:00/ 00:00
देहरादून, वाईबीएन डेस्क। मसूरी जाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही देहरादून से मसूरी महज 15 मिनट में पहुंचार जा सकेगा। यह रोपवे के जरिए संभव होगा। देहरादून-मसूरी रोपवे प्रोजेक्ट के तहत अब तक कुल 26 टावरों की स्थापना का काम पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है।
33 किमी की दूरी घटकर रह जाएगी इतनी
सड़क मार्ग से देहरादून की दूरी 33 किमी है। इसे तय करने में करीब दो घंटे का समय लगता है लेकिन रोपवे के जरिए यह दूरी घंटकर मात्र 5.2 किमी रह जााएगी और यात्रा का समय केवल 15 से 20 मिनट। यह है अच्छी खबर। आपको बता दें कि देहरादून और मसूरी के बीच निर्माणाधीन रोपवे भारत का सबसे लंबा यात्री रोपवे होगा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/ropwway2-2025-08-02-06-40-23.jpg)
परियोजना की मुख्य बातें:
कुल लंबाई: 5.5 किलोमीटर
कहां से: पुरकुल गांव, देहरादून
कहां तक: लाइब्रेरी चौक, मसूरी
लागत: ₹285 करोड़
निर्माण मोड: PPP (Public-Private Partnership)
डेडलाइन: सितंबर 2026
पार्किंग व्यवस्था: 1500 वाहनों की सुविधा
वाहन ट्रैफिक में कमी: हर घंटे लगभग 300 गाड़ियां सड़क मार्ग से हटेंगी
यात्री क्षमता: 1500 पैसेंजर प्रति घंटा
कहां से: पुरकुल गांव, देहरादून
कहां तक: लाइब्रेरी चौक, मसूरी
लागत: ₹285 करोड़
निर्माण मोड: PPP (Public-Private Partnership)
डेडलाइन: सितंबर 2026
पार्किंग व्यवस्था: 1500 वाहनों की सुविधा
वाहन ट्रैफिक में कमी: हर घंटे लगभग 300 गाड़ियां सड़क मार्ग से हटेंगी
यात्री क्षमता: 1500 पैसेंजर प्रति घंटा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/ropeway-2025-08-02-06-41-10.jpg)
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, ट्रैफिक से राहत
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के अनुसार, मसूरी में पर्यटन सीजन के दौरान भीषण ट्रैफिक की समस्या रहती है। रोपवे प्रोजेक्ट न सिर्फ इस समस्या का स्थायी समाधान बनेगा, बल्कि पर्यटन उद्योग को भी नई ऊंचाई देगा। पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट मसूरी की पर्यटन क्षमता को और सशक्त करेगा। dehradun latest news
तकनीकी सुविधाएं और डिजाइन
- 71 आधुनिक केबिन होंगे, जिनमें हर एक में 10 यात्री बैठ सकेंगे।
- परियोजना में अत्याधुनिक सुरक्षा और ट्रैकिंग तकनीकें इस्तेमाल होंगी।
- एक ओर से 1500 यात्री प्रतिघंटा यात्रा कर सकेंगे, जिससे सड़क जाम में भारी कमी आएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)