/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/SUAoqge1mwfRGhyCaJwE.jpg)
FD Photograph: (GOOGLE)
दिल्ली वाईबीएन नेटवर्क:
आज के समय में लोग अपनी मां से ज्यादा बीवी की सुनना पंसद करते हैं। देखा जाता है कि पैसों की लेनदेन हो या घर की कोई अहम मुद्दे पर बात, हर चीज पर पति अपनी पत्नी से ही राय लेता है। लेकिन आपको बता दें, अगर आप अपने FDयानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा रिटर्नपाना चाहते हैं तो इसमें पत्नी नहीं आपकी मां मदद कर सकती हैं। साथ ही ये बेहतर तरीका साबित हो सकता है।
ऐसे उठाएं ये फायदा
आपको बता दें, पत्नी नहीं बल्कि मां के नाम से FD कराने से ज्यादा बयाज तो मिलेगा ही। साथ ही, कई तरह के फायदे भी आपको नसीब होंगे। बीवी के नाम पर FD कराने से टैक्स बचता है लेकिन अपनी मां के नाम पर FD कराने से ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपकी मां कीउम्र 60 साल से ज्यादा है, यानी वो सीनियर सिटीजन हैं, तभी उनके नाम पर FD कराकर 0.50 फीसदी ज्यादा रिटर्न का फायदा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: इस जुगाड़ से पाएं Train की सबसे सस्ती टिकट, सफर का आनंद होगा दोगुना