Advertisment

पत्नी नहीं मां के नाम पर करें ये काम, होगी पैसों की बारिश

अगर आप अपने FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो इसमें पत्नी नहीं आपकी मां ज्यादा मदद कर सकती हैं। साथ ही ये बेहतर तरीका साबित हो सकता है।

author-image
Ojaswi Tripathi
FD

FD Photograph: (GOOGLE)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दिल्ली वाईबीएन नेटवर्क:

आज के समय में लोग अपनी मां से ज्यादा बीवी की सुनना पंसद करते हैं। देखा जाता है कि पैसों की लेनदेन हो या घर की कोई अहम मुद्दे पर बात, हर चीज पर पति अपनी पत्नी से ही राय लेता है। लेकिन आपको बता दें, अगर आप अपने FDयानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा रिटर्नपाना चाहते हैं तो इसमें पत्नी नहीं आपकी मां  मदद कर सकती हैं। साथ ही ये बेहतर तरीका साबित हो सकता है।

 ऐसे उठाएं ये फायदा

आपको बता दें, पत्नी नहीं बल्कि मां के नाम से FD कराने से ज्यादा बयाज तो मिलेगा ही। साथ ही, कई तरह के फायदे भी आपको नसीब होंगे।  बीवी के नाम पर FD कराने से टैक्स बचता है लेकिन अपनी मां के नाम पर FD कराने से ज्यादा ब्याज कमा सकते हैंलेकिन अगर आपकी मां कीउम्र 60 साल से ज्यादा है, यानी वो सीनियर सिटीजन हैं, तभी उनके नाम पर FD कराकर 0.50 फीसदी ज्यादा रिटर्न का फायदा मिल सकता है

इतना ही नहीं, अगर आपकी मां की आयु 80 साल है या फिर उससे ज्यादा है तो तो आपको 0.75 से 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल सकता है। अगर आप चाहते है कि FD कराने पर आपको ज्यादा रिर्टन मिले तो इसके लिए आप अपने माता-पिता के नाम पर FD करवा कर ज्यादा लाभ पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इस जुगाड़ से पाएं Train की सबसे सस्ती टिकट, सफर का आनंद होगा दोगुना

Advertisment

वहीं, अगर आप अपने मां की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है और उनके पास पैसा आने का कोई साधन नहीं है तो उनके नाम पर FD कराकर आप खुद को और अपनी मां को काफी फायदे दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment