/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/xlYyk9HkCbymHm6M2o46.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
पानी हर किसी की जरूरत है। अगर दिन में एक बार भी पानी न मिले तो लोगों की हालत खराब होना शुरू हो जाती है। बचपन में हर किसी को सिखाया जाता था कि पानी को अपने जरूरत के अनुसार खर्च करना चाहिए, क्योंकि बिना पानी के हम एक भी मिनट गुजारा नहीं कर सकते हैं। लेकिन आज भी ऐसी कई जगह हैं, जहां पानी की काफी ज्यादा किल्लत हैं। वहां पर रहने वाले इंसान आज के समय में भी बूंद-बूंद के लिए तरसते हैं और उनके घर में पानी का नल भी नहीं होता। अगर आप भी अपने घर में पानी की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं और घर में नल का आनंद उठाना चाहते हैं तो तुरंत अपनाएं ये तरीका-
नल लगवाने के लिए करें ये काम
यह भी पढ़ें: सावधान! आपका ढीला, मुलायम, आरामदायक पायजामा देखते ही देखते आग पकड़ सकता है
फ्री में पाएं ऐसे नल
बता दें, सरकार ने हर घर में फ्री नल की योजना चालू की है, जहां मुफ्त में नल का कनेक्शन मिलेगा। वहीं, अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपके घर में ये कनेक्शन नहीं हुआ है तो इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं। तो इसके लिए आपको दिल्ली जल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, जो https://djb.gov.in/DJBRMSPortal/portal/newConnection.html है। वहां जाकर आपको इसके लिए फॉर्म फिल करना है, जिसमें आपको आपकी जरूरी चीजें भरनी होगी और फीस देनी होगी। फिर आपके घर पर ये कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। वहीं, आप किसी भी राज्य में फ्री नल योजना का लाभ ऑनलाइन फॉर्म भर के उठा सकते हैं।