/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/fastag-annual-pass-2025-06-23-13-40-18.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। 15 अगस्त से पूरे देश में फास्टैग एनुअल पास (FASTag Annual Pass) लागू कर दिया गया है। इस पास को एक्टिव करने के लिए वाहन मालिकों को 3000 रुपये का एकमुश्त भुगतान करना होगा। यह पास 1 साल या 200 ट्रिप तक के लिए मान्य होगा। हालांकि, यह सुविधा केवल नॉन-कमर्शियल वाहनों (जैसे- प्राइवेट कार, जीप और वैन) पर ही लागू है। बता दें कि लॉन्चिंग के पहले ही दिन 15 अगस्त की शाम 4:30 बजे तक लगभग 1.2 लाख यूजर्स ने FASTag Annual Pass खरीदा, और करीब 1.24 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए। NHAI के नए FASTag एनुअल पास को लॉन्च के चार दिन में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनाया। यह पास नियमित यात्रियों को भारी छूट और रीचार्ज से मुक्ति देगा। इस कदम से टोल प्लाजा पर समय और ईंधन की बचत होगी, जिससे यात्रा और भी आसान व किफायती बनेगी।
यूपी के इन 4 एक्सप्रेसवे पर नहीं मिलेगा लाभ
फास्टैग एनुअल पास उत्तर प्रदेश के चार बड़े एक्सप्रेसवे पर लागू नहीं होगा। इनमें शामिल हैं –
- यमुना एक्सप्रेसवे
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
इन सभी एक्सप्रेसवे पर टोल भुगतान आपके सामान्य FASTag खाते से ही कटेगा, क्योंकि ये स्टेट हाईवे के अंतर्गत आते हैं। फास्टैग एनुअल पास केवल केंद्र सरकार के अधीन नेशनल हाईवे पर ही मान्य है।
कैसे करेगा काम FASTag Annual Pass?
- 3000 रुपये पेमेंट के बाद पास एक्टिवेट होगा।
- एक्टिवेशन में कुछ समय लग सकता है।
एक्टिव होने पर FASTag में दो खाते बन जाएंगे –
- 1. एनुअल पास खाता (NH टोल कटेगा)
- 2. सामान्य FASTag खाता (SH टोल कटेगा)
Fastag latest news | Fastag Scheme 2025 | NHai With FASTag | private vehicles FASTag