/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/PV0cJIKcj5hOqjouTgsH.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क |
होली का त्योहार आते ही हवाई कंपनियों ने किराया बढ़ाना शुरू कर दिया है | हवाई कंपनियों ने किराया बढ़ाकर लगभग दो गुना कर दिया है | दिल्ली से पटना जाने का हवाई किराया अभी 9500 से लेकर 20000 तक है जो अपनी पसंद की सीट लेने पर और बड़ सकता है| इस किराये में ट्रैवल इन्श्योरेन्स भी शामिल नहीं है |
बेंगलुरू से पटना का किराया बड़कर 20500
मुंबई से हैदराबाद जाने का किराया 6500 से लेकर 7000 तक हुआ करता है, जिसे बड़ाकर हवाई कंपनियों ने 13200 से लेकर लगभग 20000 तक कर दिया है | अहमदाबाद से पटना जाने का भी किराया 15000 हो गया है जो आमतौर पर 6000 हुआ करता है | चेन्नई से पटना जाने का किराया 15000 से लेकर 25000 तक हो गया है जबकि बेंगलुरू से पटना का किराया 8500 से 20500 तक हो गया है |
ट्रेन और बस के किराये में भी नहीं है राहत
संजीव सुमन, बोरिंग कनाल रोड टूर एण्ड ट्रैवल कंपनी के मैनेजर का कहना है, कि होली के त्योहार पर बड़ती मांग को लेकर किराया बड़ाया गया है | लोग पहले से ही घर जाने के लिए पहले से ही बुकिंग करा रहे हैं | हवाई किराया बड़ने से लोग अब ट्रेन और बस से जा रहे हैं | लेकिन राहत इधर भी नहीं है, अलग अलग ट्रेन और बस की बुकिंग प्लेटफॉर्म ने अपने चार्ज बड़ा दिए हैं |
ये तो तय है की लोगों को होली के त्योहार पर अपने घर जाने के लिए काफी खर्चा करना पड़ेगा |