/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/phone-pe-2025-07-31-16-02-45.jpg)
नई दिल्ली, आईएएनएस।फोनपे ने गुरुवार को अपने 'ऑफलाइन पार्टनर प्रोग्राम' के लॉन्च की घोषणा की। यह एक रणनीतिक पहल है, जिसे सर्विस प्रोवाइडर्स के माध्यम से भारत के मर्चेंट इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह व्यापारियों को कस्टमाइज्ड रेफरल कमीशन प्रदान करता है। यह प्रोग्राम पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) बिलिंग सॉफ्टवेयर, एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) सॉफ्टवेयर, वेंडिंग मशीन और सेल्फ-सर्विंग कियोस्क प्रदान करने वाले सर्विस प्रोवाइडर्स को फोनपे के इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन को उनके ग्राहकों को रेफर करने और कस्टमाइज्ड कमीशन अर्जित करने में सक्षम बनाता है।
मर्चेंट क्लाइंट को दे सकेंगे ऑफर
इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले सर्विस प्रोवाइडर्स (पार्टनर) अपने क्लाइंट को संपूर्ण बिलिंग और इंटीग्रेटेड पेमेंट सॉल्यूशन ऑफर कर सकते हैं, जिससे वे खुद को ऐसे विकास भागीदार के रूप में स्थापित कर सकते हैं, जो उनकी परिचालन आवश्यकताओं को समझते हैं। यह पेयरिंग उनके मर्चेंट्स को पेमेंट मैनेजमेंट को सरल बनाने में मदद करेगी, जिससे स्टोर संचालन बहुत आसान हो जाएगा। यह एक व्यावसायिक सहयोगी के रूप में पार्टनर की विश्वसनीयता बढ़ाने में भी भूमिका निभाएगा।
भुगतान करना भी होगा आसान
मर्चेंट अपने बिलिंग सॉफ्टवेयर के साथ फोनपे के इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन का इस्तेमाल कुछ ही घंटों में शुरू कर सकते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि वे अपने ग्राहकों को एक सहज भुगतान अनुभव प्रदान करें। इस सूट में इंटीग्रेटेड पीओएस डिवाइस, डायनेमिक क्यूआर जो प्रति ट्रांजेक्शन के लिए विशिष्ट कोड जनरेट करते हैं, एसएमएस-बेस्ड कलेक्शन के लिए पेमेंट लिंक आदि शामिल हैं । ये सॉल्यूशन मर्चेंट्स को बिलिंग सॉफ्टवेयर के साथ इंटीग्रेट होने पर एरर-फ्री और फ्रॉड-फ्री लेनदेन, सुचारू भुगतान संग्रह, सत्यापन और समाधान सुनिश्चित करने में मदद करते हैं।
व्यापारी उठा सकते हैं लाभ
फार्मेसी, सुपरमार्केट, रेस्टोरेंट, परिधान और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कई अन्य व्यापारियों के लिए यह संयोजन लाभदायक हो सकता है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स ऑफलाइन पार्टनर प्रोग्राम पेज पर विजिट कर सकते हैं या ऑफलाइन पार्टनर-सपोर्ट@फोनपेडॉटकॉम पर मेल सेंड कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद एक फोनपे प्रतिनिधि ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया में सहायता करेगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने से भागीदारों को कस्टमाइज्ड कमीशन अर्जित करने का अवसर मिलेगा और साथ ही लार्ज मर्चेंट इकोसिस्टम को इंटीग्रेटेड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन को अपनाने में मदद मिलेगी।