Advertisment

दीवार के ऊपर ही क्यों लगाई जाती हैं AC, कॉन्सेप्ट सुन चौंक जाएंगे

एसी एक ऐसी चीज हैं, जिसकी जरूरत अब हर किसी को पड़ती हैं। वहीं, इसे दीवार के ऊपर लगाने के पीछे की वजह कई लोगों को समझ नहीं आती हैं। तो आइए जानतें हैं-

author-image
Ojaswi Tripathi
AC

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

सर्दियां अब धीरे-धीरे जाती नजर आ रही हैं। वहीं, अब कुछ ही दिनों में फिर से गर्मी का मौसम आने वाला हैं। गर्मियां शुरू होते ही हर कोई अपने आराम के लिए घर में कूलर, पंखे का जुगाण पहले से कर लेता हैं ताकि उन्हें और उनके घरवालों को कोई परेशानी न हो पाएं और भीषण गर्मी में इंसान राहत की सांस ले पाएं। वहीं, अब ज्यादातर घरों में एयरकंडीशनर की सुविधा भी देखने को मिलती हैं, जो तपतपाती गर्मी में तुरंत ठंडक का एहसास दिलाती हैं। लेकिन आपने कभी सोचा हैं कि आखिर एसी को हमेशा दीवार के ऊपर ही क्यों टांगा जाता हैं? अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं-

दीवार के ऊपर ही क्यों लगाते हैं एसी

एसी एक ऐसी चीज हैं, जिसकी जरूरत अब हर किसी को पड़ती हैं। वहीं, इसे दीवार के ऊपर लगाने के पीछे की वजह कई लोगों को समझ नहीं आती हैं। बता दें, एसी की हवा हमेशा नीचे की ओर आती हैं और अगर हम इसे ऊपर नहीं लगाएंगे तो उसके हवा हमें सही से नहीं आएगी। इसी चीज को ध्यान में रखकर उसे ऊपर की तरफ दीवार के सहारे इंस्टाल किया जाता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Valentine Day पर कपल्स को परेशान करने वालों की खैर नहीं, किया तो...

हीटर नीचे क्यों रखते हैं?

सर्दियों में हर इंसान को हीटर की जरूरत पड़ती हैं और इसके लिए लोग मार्केट से महंगे हीटर ले आते हैं और ठंडी में गर्मी का एहसास लेते हैं। वहीं, लोगों को ये बात खटकती हैं कि जब एसी को ऊपर दीवार पर लगाया जाता हैं तो हीटर को क्यों नहीं? बता दें, गर्म हवा काफी हल्की होती हैं और वह हमेशा ऊपर की तरफ जाती है। इस वजह से हीटर नीचे रखा जाता हैं।

Advertisment

Advertisment
Advertisment