/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/0ee2edpj6tc9Gax1ppWc.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
दीवार के ऊपर ही क्यों लगाते हैं एसी
एसी एक ऐसी चीज हैं, जिसकी जरूरत अब हर किसी को पड़ती हैं। वहीं, इसे दीवार के ऊपर लगाने के पीछे की वजह कई लोगों को समझ नहीं आती हैं। बता दें, एसी की हवा हमेशा नीचे की ओर आती हैं और अगर हम इसे ऊपर नहीं लगाएंगे तो उसके हवा हमें सही से नहीं आएगी। इसी चीज को ध्यान में रखकर उसे ऊपर की तरफ दीवार के सहारे इंस्टाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Valentine Day पर कपल्स को परेशान करने वालों की खैर नहीं, किया तो...
हीटर नीचे क्यों रखते हैं?
सर्दियों में हर इंसान को हीटर की जरूरत पड़ती हैं और इसके लिए लोग मार्केट से महंगे हीटर ले आते हैं और ठंडी में गर्मी का एहसास लेते हैं। वहीं, लोगों को ये बात खटकती हैं कि जब एसी को ऊपर दीवार पर लगाया जाता हैं तो हीटर को क्यों नहीं? बता दें, गर्म हवा काफी हल्की होती हैं और वह हमेशा ऊपर की तरफ जाती है। इस वजह से हीटर नीचे रखा जाता हैं।