/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/Om2Ed7A9I6dR5LExiRi8.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
हरिद्वार, वाईबीएन नेटवर्क
खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत पर गुरुवार, 6 फरवरी को भी सुनवाई नहीं हो पाई। बुधवार,5 फरवरी को पुलिस ने कोर्ट में हत्या के प्रयास की धारा 109 हटाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर सुनवाई नहीं हो पाई थी। चैंपियन की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए गुरुवार, 6 फरवरी का दिन तय किया गया था। लेकिन गुरुवार को भी सीजेएम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई। वहीं अब इस मामले में शुक्रवार,7 फरवरी को सुनवाई होगी। शुक्रवार को जेल में बंद प्रणव सिंह की कोर्ट में रिमांड भी है। इसलिए इसी दौरान जमानत पर भी सुनवाई होने के आसार हैं। वही कोर्ट पुलिस के उसे पक्ष पर भी सुनवाई करेगी। जिसमें पुलिस ने प्रणव सिंह चैंपियन पर हत्या के प्रयास की धारा को हटाया है।
खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत पर गुरुवार, 6 फरवरी को भी सुनवाई नहीं हो पाई। बुधवार,5 फरवरी को पुलिस ने कोर्ट में हत्या के प्रयास की धारा 109 हटाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर सुनवाई नहीं हो पाई थी। चैंपियन की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए गुरुवार, 6 फरवरी का दिन तय किया गया था। लेकिन गुरुवार को भी सीजेएम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई। वहीं अब इस मामले में शुक्रवार,7 फरवरी को सुनवाई होगी। शुक्रवार को जेल में बंद प्रणव सिंह की कोर्ट में रिमांड भी है। इसलिए इसी दौरान जमानत पर भी सुनवाई होने के आसार हैं। वही कोर्ट पुलिस के उसे पक्ष पर भी सुनवाई करेगी। जिसमें पुलिस ने प्रणव सिंह चैंपियन पर हत्या के प्रयास की धारा को हटाया है।
रुड़की खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसको लेकर तनाव हो गया है। देहात क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। #KunwarPranavSinghChampion#UmeshKumarpic.twitter.com/2OixP91gaT
— Neha Bohra (@neha_suyal) January 26, 2025
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
उमेश कुमार पक्ष के वकील पहले ही प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 109 को हटाने का विरोध कर चुके हैं। वरिष्ठ उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस के इस कदम का विरोध किया जाएगा, क्योंकि गोली अपराध कारित करने के इरादे से ही चलाई गई थी।
Advertisment
इसे भी पढ़ें-Champion VS Umesh Kumar controversy : देहरादून पुलिस की हिरासत में उमेश कुमार, चैंपियन की पत्नी ने की थी शिकायत
क्या था पूरा मामला
फायरिंग और तोड़फोड़ का पूरा मामला सोशल मीडिया पर की गई बयानबाजी से शुरू हुआ। दरअसल पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार भी तैश में आ गए। वह सबसे पहले तो रुड़की स्थित पूर्व विधायक के आवास पर पहुंच गए, लेकिन यहां पर चैंपियन नहीं मिले। जिसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी फेसबुक लाइव आकर चैंपियन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वह उनके रुड़की और लंढौरा स्थित आवास भी पहुंचे थे।इसके बाद पूर्व विधायक उनके आवास पर पहुंचे और फायरिंग करके दहशत फैला दी।बता दें 26 जनवरी को उत्तराखंड के रुड़की में भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ खानपुर के विधायक उमेश कुमार के आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और गाड़ियों को तोड़ दिया। उनके समर्थकों को बेरहमी के साथ पीटा।
Advertisment