Advertisment

Haridwar में दर्दनाक हादसा: भेल मार्ग पर पेड़ गिरने से एक बहन की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

हरिद्वार से बहुत ही दुखद घटना सामने आ रही है , जिसमें पेड़ गिरने से एक युवती की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। मृतका का नाम आंचल बताया जा रहा है। हादसे में हुई शिकार दोनों सगी बहने हैं।

author-image
Manish Tilokani
Haridwar Accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हरिद्वार, वाईबीएन नेटवर्क

हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर एक भयानक हादसा हो गया। हादसा तेज हवा के कारण हुआ। भयंकर तेज हवा से एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में स्कूटी सवार दो बहनें आ गईं। बता दें हादसे में आंचल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल को तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया। दोनों बहनें टिबड़ी की रहने वाली थीं और हादसा गांधी पार्क के पास हुआ। 

हादसे में एक की मौत 

बता दें हादसे में एक बहन आंचल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरी बहन सोनिया भी गंभीर रूप से घायल हो गई। सोनिया को तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया। दोनों बहनें टिबड़ी की रहने वाली थीं और हादसा गांधी पार्क के पास हुआ।  

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही रानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया कि पेड़ हटाने का काम जारी है और मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार सोनिया की हालत भी नाजुक बनी हुई है। 

यातायात भी प्रभावित 

नागरिकों का कहना है कि इस मार्ग पर यातायात का भारी दबाव है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी जा रही थी। इसी के चलते तेज हवाओं के चलते ये हादसा हुआ। सूचना के बाद पुलिस और राहतकर्मी मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया। पेड़ गिरने से यातायात भी प्रभावित हो गया था। 

Advertisment
Advertisment