Advertisment

Film 'आरा हिले, छपरा हिले' की शूटिंग जारी, मनोरंजन के साथ देगी सार्थक संदेश

अभिनेत्री प्रीति शुक्ला और अभिनेता अवधेश मिश्रा की नई फिल्म 'आरा हिले, छपरा हिले' की शूटिंग जोरों पर जारी है। यह अंशुमन सिंह फिल्म क्रिएशन और मैडज़ मूवीज के बैनर तले बनाई जा रही है।

author-image
Jyoti Yadav
फिल्म 'आरा हिले, छपरा हिले
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, आईएएनएस

अभिनेत्री प्रीति शुक्ला और अभिनेता अवधेश मिश्रा की नई फिल्म 'आरा हिले, छपरा हिले' की शूटिंग जोरों पर जारी है। यह अंशुमन सिंह फिल्म क्रिएशन और मैडज़ मूवीज के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म के निर्माता अंशुमन सिंह और मधु शर्मा हैं, जबकि निर्देशक संजीव बोहरपी हैं। यह फिल्म एक मनोरंजक और रोमांचक कहानी पर आधारित है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेगी।

सार्थक संदेश भी देगी फिल्म

फिल्म की शूटिंग बिहार के विभिन्न स्थानों पर की जा रही है। निर्माता अंशुमन सिंह ने कहा, "हम भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 'आरा हिले, छपरा हिले' एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ एक सार्थक संदेश भी देगी।" फिल्म में प्रीति शुक्ला के साथ-साथ अवधेश मिश्रा, देव सिंह, रितेश उपाध्याय, ज्योति मिश्रा, अनीता रावत, जे. नीलम, संतोष मिश्रा, सायना सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

अभिनेत्री प्रीति शुक्ला ने अपनी नई फिल्म 'आरा हिले, छपरा हिले' को लेकर खुशी और उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "यह फिल्म न केवल मनोरंजक है, बल्कि इसमें एक सार्थक संदेश भी छिपा हुआ है। मैंने इस फिल्म में एक ऐसी भूमिका निभाई है, जो दर्शकों को हंसाएगी और साथ ही उन्हें सोचने पर भी मजबूर करेगी।"

दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद करेंगे

प्रीति शुक्ला ने आगे कहा, "फिल्म की टीम के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। निर्देशक संजीव बोहरपी और निर्माता अंशुमन सिंह ने इस प्रोजेक्ट को बहुत ही बेहतरीन तरीके से संभाला है। मुझे विश्वास है कि दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद करेंगे।"उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान बिहार के विभिन्न स्थानों पर जाने का अवसर मिला, जो उनके लिए नया अनुभव था। प्रीति शुक्ला ने दर्शकों से अपील की कि वे फिल्म को रिलीज होने के बाद जरूर देखें और अपने प्यार के साथ समर्थन दें। फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखे हैं। फिल्म का संगीत अमन श्लोक ने तैयार किया है, जबकि गीत प्यारेलाल यादव के हैं।

Advertisment
Advertisment
Advertisment