/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/8zWXrqg0aRADDjFRUcUM.jpeg)
गुरुवार को पतारा सीएचसी की निरीक्षण करते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह फाइळ फोटो Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)
कानपुर वाईबीएन संवाददाता।
घाटमपुर के पतारा सीएचसी में जिलाधिकारी के निरीक्षण में मिली खामियां का असर चौबीस घंटे के भीतर ही दिख गया। जिलाधिकारी की नाराजगी के बाद सीएमओ ने पतारा के चिकित्साधीक्षक के यहां से हटा दिया। इनके स्थान पर चौबेपुर के चिकित्साधीक्षक को पतारा सीएचसी का प्रभार सौंपा गया है। निरीक्षण के दौरान अन्य कमियों के साथ ही चिकित्साधीक्षक द्वारा महीने में केवल आठ दिन ही ओपीडी करने की बात सामने आई थी यह भी पता चला था कि चिकित्साधीक्षक ओपीडी का रजिस्टर भी स्वयं ने भरकर किसी दूसरे से इसे भरवाते थे।
जिलाधिकारी ने गुरुवार को किया था पतारा सीएचसी का निरीक्षण
घाटमपुर तहसील के पतारा सीएचसी पहुंचकर कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया था, इस दौरान उन्हें यहां पर एक्सरे टेक्नीशियन के फर्जी हस्ताक्षर मिले थे, इसके साथ कई कर्मचारी गैरहाजिर थे। पतारा सीएचसी पहुंचकर कानपुर सीएमओ हरिदत्त नेमी ने जांचकर रिपोर्ट तैयार की है। इसके साथ ही डॉ अभिषेक कटियार को पतारा चिकित्साधीक्षक के पद से हटाकर डॉ यशोवर्धन सिंह को पतारा चिकित्साधीक्षक बनाया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर एक्सरे टेक्नीशियन पर कार्रवाई हो सकती है।
गैर हाजिर मिले कर्मचारियों को दिया गया कारण बताओ नोटिस
कानपुर सीएमओ हरिदत्त नेमी ने बताया कि कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निरीक्षण के दौरान पतारा सीएचसी में तैनात एक्सरे टेक्नीशियन के उपस्थित रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर मिले थे। इसके साथ ही यहां पर गैर हाजिर मिले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही गैरहाजरी कमचारियों का एक दिन का वेतन रोका गया है। उन्होंने लापरवाही बरतने पर पतारा चिकित्साधीक्षक डॉ अभिषेक कटियार को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर डॉ यशोवर्धन सिंह को पतारा चिकित्साधीक्षक नियुक्त किया गया है। वह कल पतारा सीएचसी पहुंचकर चार्ज संभालेंगे।