Advertisment

हटाए गए सीएचसी पतारा के चिकित्साधीक्षक डीएम के निरीक्षण में मिली थी कई खामियां

पतारा सीएचसी में जिलाधिकारी के निरीक्षण में मिली खामियां का असर चौबीस घंटे के भीतर ही दिख गया। जिलाधिकारी की नाराजगी के बाद सीएमओ ने पतारा के चिकित्साधीक्षक के यहां से हटा दिया।

author-image
Saras Bajpai
निरीक्षण

गुरुवार को पतारा सीएचसी की निरीक्षण करते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह फाइळ फोटो Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर वाईबीएन संवाददाता।

Advertisment

घाटमपुर के पतारा सीएचसी में जिलाधिकारी के निरीक्षण में मिली खामियां का असर चौबीस घंटे के भीतर ही दिख गया। जिलाधिकारी की नाराजगी के बाद सीएमओ ने पतारा के चिकित्साधीक्षक के यहां से हटा दिया। इनके स्थान पर चौबेपुर के चिकित्साधीक्षक को पतारा सीएचसी का प्रभार सौंपा गया है। निरीक्षण के दौरान अन्य कमियों के साथ ही चिकित्साधीक्षक द्वारा महीने में केवल आठ दिन ही ओपीडी करने की बात सामने आई थी यह भी पता चला था कि चिकित्साधीक्षक ओपीडी का रजिस्टर भी स्वयं ने भरकर किसी दूसरे से इसे भरवाते थे।

जिलाधिकारी ने गुरुवार को किया था पतारा सीएचसी का निरीक्षण

Advertisment

घाटमपुर तहसील के पतारा सीएचसी पहुंचकर कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया था, इस दौरान उन्हें यहां पर एक्सरे टेक्नीशियन के फर्जी हस्ताक्षर मिले थे, इसके साथ कई कर्मचारी गैरहाजिर थे। पतारा सीएचसी पहुंचकर कानपुर सीएमओ हरिदत्त नेमी ने जांचकर रिपोर्ट तैयार की है। इसके साथ ही डॉ अभिषेक कटियार को पतारा चिकित्साधीक्षक के पद से हटाकर डॉ यशोवर्धन सिंह को पतारा चिकित्साधीक्षक बनाया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर एक्सरे टेक्नीशियन पर कार्रवाई हो सकती है।

Advertisment

गैर हाजिर मिले कर्मचारियों को दिया गया कारण बताओ नोटिस

कानपुर सीएमओ हरिदत्त नेमी ने बताया कि कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निरीक्षण के दौरान पतारा सीएचसी में तैनात एक्सरे टेक्नीशियन के उपस्थित रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर मिले थे। इसके साथ ही यहां पर गैर हाजिर मिले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही गैरहाजरी कमचारियों का एक दिन का वेतन रोका गया है। उन्होंने लापरवाही बरतने पर पतारा चिकित्साधीक्षक डॉ अभिषेक कटियार को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर डॉ यशोवर्धन सिंह को पतारा चिकित्साधीक्षक नियुक्त किया गया है। वह कल पतारा सीएचसी पहुंचकर चार्ज संभालेंगे।

DM kanpur
Advertisment
Advertisment