/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/dmlUoe1KmexrCNqXfbwW.jpeg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बाघ को जंगल में हिरन नहीं मिल पाया, तो भूख मिटाने के लिए अजगर का शिकार कर लिया। जहर का असर होने पर बाघ की तबीयत बिगड़ गई। इससे बाघ को घास खाकर उल्टियां करने पड़ीं। बाघ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो की पुष्टि यंग भारत नहीं करता। वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि भी नहीं हो सकी। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक बाघ के उल्टी करने का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में बाघ एक अजगर का शिकार करने के बाद घास खाकर उल्टी करते दिख रहा है। इस वायरल वीडियो देखने के बाद बाघ के अश्वस्त होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वायरल वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
बाघ ने चबाया बैग, वीडियो वायरल, सफारी चालक और गाइड एक्शन की तैयारी
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ के मुंह में बैग दबा होने का फोटो वायरल होने के मामले में संबंधित सफारी चालक और गाइड के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसको लेकर रेंज स्तर से जांच शुरू हो चुकी है। वन अफसरों का कहना है कि उच्च स्तर से जो भी निर्देश मिलेंगे उसी के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।
बाघ के मुंह में बैग दबा देख मची खलबली, जांच शुरू
सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक बाघ के मुंह में बैग दबा होने का फोटो वायरल हुआ। वायरल फोटो टाइगर रिजर्व का होने की बात सामने आई तो खलबली मच गई। मामला संज्ञान में आने पर डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने महोफ रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी सहेंद्र यादव को जांच करने के निर्देश दे दिए। माना जा रहा है कि बैग सफारी के दौरान किसी सैलानी के फेंके जाने की बात सामने आई है। इस पूरे मामले में संबंधित सफारी चालक और गाइड की लापरवाही मानते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
बैग सफारी वाहन से फेंके जाने की आंशका, चालक-गाइड की तलाश शुरू
जांच में सफारी चालक और गाइड का पता लगाया जा रहा है, जिसके सफारी वाहन से यह बैग जंगल क्षेत्र में फेंका गया था। इस मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी सहेंद्र का कहना है कि जांच की जा रही है। संबंधित चालक और गाइड के विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर सभी सफारी चलकों और गाइड को हिदायत दे दी गई है। क्षेत्रीय वन अधिकारी का कहना है कि यह वन्य जीवों का नॉर्मल बिहेवियर है। बाग की लगातार निगरानी की जा रही है। फिलहाल बाग पूरी तरह स्वस्थ है।