Advertisment

UP Vidhansabha : बजट सत्र के दूसरे दिन यूपी के CM Yogi Adityanath ने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया।

author-image
Deepak Gaur

UP Vidhansabha : बजट सत्र के दूसरे दिन यूपी के CM Yogi Adityanath ने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया।

Advertisment

#live#upvidhansabha#upbudgetsession#cmyogi#akhileshyadav

यूपी विधानसभा में आज बजट सत्र के दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ। जहां सपा नेताओं ने योगी सरकार पर कई आरोप लगाए वहीं सीएम योगी ने उन आरोपों का करारा जवाब देते हुए विपक्षी दलों के नेताओं को ही आड़े हाथ ले लिया । सीएम योगी ने विपक्ष द्वारा लगाए गए वीआईपी कल्चर के आरोपों का कड़ा खंडन किया।
उन्होंने कहा कि जो लोग खुद वीआईपी सुविधाओं का लाभ उठाते हैं, वही महाकुंभ के आयोजन को लेकर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर महाकुंभ केवल विशिष्ट व्यक्तियों के लिए होता, तो इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन में भाग नहीं ले पाते।

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के दुष्प्रचार की निंदा करते हुए कहा कि महाकुंभ का आयोजन पूरी धार्मिक परंपरा के साथ हुआ और यह एक ऐतिहासिक सफलता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ हद तक प्रहसन चलता है, लेकिन इसे राजनीति का रूप देना अनुचित है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष से नसीहत दी कि महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजनों को राजनीतिक लाभ के लिए बदनाम करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

akhilesh yadav UP Latest News up vidhan sabha yogi adityanath vidhansabha speech yogi speech in up vidhan sabha up vidhansabha mahakumbh 2025 yogi on mahakumbh यूपी विधानसभा का बजट सत्र up assembly cm yogi latest news yogi on maulvi up vidhansabha live up vidhan sabha budget session up budget session 2025 up assembly budget session 2025 up vidhan sabha budget session live samjawadi party
Advertisment
Advertisment