Advertisment

Popular TV Actor अर्जुन बिजलानी ने दी सफाई-मैंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है'

लोकप्रिय टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने बात करते हुए काम से ब्रेक लेने के पीछे का कारण बताया। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने काम से ब्रेक इसलिए लिया ताकि वह अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें और अपनी मानसिक शांति पर ध्यान दे सकें। 

author-image
YBN News
ArjunBijlani

Arjun Bijlani (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।लोकप्रिय टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने बात करते हुए काम से ब्रेक लेने के पीछे का कारण बताया। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने काम से ब्रेक इसलिए लिया ताकि वह अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें और अपनी मानसिक शांति पर ध्यान दे सकें। 

Advertisment

मेरी वापसी का बेसब्री से इंतजार

'इश्क में मरजावां' के अभिनेता अर्जुन बिजलानीने कहा कि उन्हें पता है कि फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वह भी जल्दी काम पर लौटने के लिए काफी उत्साहित हैं। बात करते हुए अर्जुन ने कहा, ''मुझे पता है मेरे फैंस मेरी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सच कहूं तो मैं भी इंतजार नहीं कर पा रहा। यह ब्रेक मेरे परिवार और मानसिक शांति के लिए जरूरी था, लेकिन मैं बहुत जल्द सेट पर लौटने वाला हूं, ताकि दर्शकों का मनोरंजन कर सकूं।''

अर्जुन बिजलानी नेसोशल मीडिया पर एक फैन के कमेंट पर बताया कि उन्होंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है, अभी वह छुट्टी पर हैं, जिसमें वह परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और आराम कर रहे हैं।

Advertisment

मैंने एक्टिंग नहीं छोड़ी

अर्जुन ने जवाब देते हुए लिखा, ''नहीं, मैंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है। यह पहली बार है, जब मैं अपने परिवार के साथ इतना लंबा और बेहतरीन समय बिता रहा हूं, जो पिछले कई सालों में नहीं कर पाया। मैं हमेशा 2-3 शो एक साथ करता था, जिसके चलते परिवार के लिए समय निकालना मुश्किल हो रहा था। यह एक अहम फैसला है, जो मैंने अपने बेटे से वादे के रूप में किया था कि मैं समर हॉलीडे में उसके साथ समय बिताऊंगा। कभी-कभी हमें कुछ चीजों को भी काम की तरह ही प्राथमिकता देनी होती है… मैं जल्द ही सेट पर वापस आऊंगा।''

टीवी करियर की शुरुआत

Advertisment

अर्जुन बिजलानी ने अपने टीवी करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो 'कार्तिका' से की थी, जो हंगामा टीवी पर प्रसारित होता था। उन्होंने 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'मिले जब हम तुम', 'मेरी आशिकी तुमसे ही', 'नागिन', 'इश्क में मरजावां', 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' और 'रूहानियत' जैसे टीवी सीरियल्स से घर-घर में अपनी पहचान बनाई।

Advertisment
Advertisment