/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/tehran-canbarra-2025-08-26-11-44-04.jpg)
Photograph: (File photo: @AlboMP & @khamenei_ir)
कैनबरा, वाईबीएन डेस्क: ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को ईरान के राजदूत को निष्कासित करने की घोषणा की। इससे पहले पीएम एंथनी अल्बानीज ने तेहरान पर सिडनी और मेलबर्न में दो यहूदी विरोधी हमले करने का आरोप लगाया।
सीएनएन के मुताबिक पीएम अल्बानीज ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा खुफिया संगठन (एएसआईओ) ने पिछले साल सिडनी में एक यहूदी रेस्तरां और मेलबर्न में अदास इजरायल सिनेगॉग को निशाना बनाकर की गई आगजनी की घटनाओं में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) को शामिल पाया है।
पीएम अल्बानीज ने कहा, "ये ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक विदेशी राष्ट्र की तरफ से रची गई असाधारण और खतरनाक साजिश थीं।"
अल्बानीज ने बताया कि ईरानी राजदूत अहमद सादेघी और तीन अन्य राजनयिक कर्मचारियों को देश छोड़ने के लिए सात दिन का समय दिया गया है।
बता दें दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने किसी विदेशी राजदूत को निष्कासित करने का कदम उठाया है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूतावास का संचालन बंद किया
रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूतावास कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ईरान में अपनी एंबेसी के संचालन को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही ईरान में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई लोगों से देश छोड़ने की अपील की गई है।
अल्बानीज ने कहा कि ईरान की आईआरजीसी (ईरानी सेना की एक विशिष्ट शाखा) को एक आतंकवादी एजेंसी के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा। अमेरिका 2019 में इसे एक आतंकवादी समूह घोषित कर चुका है।
अल्बानीज ने आगे कहा, "मैंने कई बार कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई लोग दो चीजें चाहते हैं: मध्य पूर्व में हत्याएं बंद हों, और मध्य पूर्व का संघर्ष यहां न लाया जाए। ईरान ने ठीक यही करने की कोशिश की है।"
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा, "उन्होंने (ईरान) यहूदी ऑस्ट्रेलियाई लोगों को नुकसान पहुंचाने और डराने की कोशिश की। साथ ही हमारे समुदाय में नफरत और फूट डालने की भी कोशिश की।"
विवाद की वजह
एएसआईओ ने जिन दो हमलों में आईआरजीसी का हाथ होने का आरोप लगाया है, इनमें पहला अक्टूबर 2024 में सिडनी के बोंदी बीच के पास लुईस कॉन्टिनेंटल किचन रेस्तरां में आगजनी का मामला है। यह रेस्तरां यहूदी खाने के लिए मशहूर है। दूसरा हमला दिसंबर में मेलबर्न के अदास इजरायल सिनेगॉग पर हुआ, जब दो नकाबपोश हमलावरों ने वहां आग लगा दी।