Advertisment

Bulgaria की संसद में मचा घमासान, सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की

बुल्गारिया की संसद में उस समय हंगामा और हाथापाई हो गई। आर्थिक स्वतंत्रता बनाम आर्थिक स्थिरता को लेकर शुरू हुई बहस ने जल्द ही धक्का-मुक्की, थप्पड़ों और गाली-गलौज का रूप ले लिया।

author-image
Ranjana Sharma
2 (4)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
सोफ़िया (बुल्गारिया), वाईबीएन डेस्‍क:बुल्गारिया की संसद उस समय अखाड़ा बन गई जब यूरोज़ोन में शामिल होने के मुद्दे पर चल रही बहस अचानक हाथापाई में तब्दील हो गई। देश के आर्थिक भविष्य को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच चल रही तीखी बहस ने मारपीट और गाली-गलौज का रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सांसदों के बीच पहले तकरार हुई, फिर धक्का-मुक्की, और देखते ही देखते थप्पड़, मुक्कों और जोरदार धक्कों की बरसात शुरू हो गई। कुछ सांसदों को रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों को बीच में आना पड़ा।

मुद्दा क्या था?

विवाद की जड़ थी बुल्गारिया के यूरोज़ोन में शामिल होने की प्रस्तावित योजना, जिस पर संसद में बहस हो रही थी। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश की आर्थिक स्वतंत्रता से समझौता कर रही है, जबकि सत्ता पक्ष इसे आर्थिक विकास और स्थिरता की दिशा में ज़रूरी कदम बता रहा था। बात तब बिगड़ी जब एक सांसद ने दूसरे की बात को “देशद्रोह जैसा” कह डाला। जवाब में विपक्ष के एक सदस्य ने जोरदार प्रतिक्रिया दी, और बहस देखते ही देखते शारीरिक झड़प में बदल गई।

वीडियो क्लिप वायरल

इस घटना के वीडियो फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें सांसदों को एक-दूसरे को धक्का देते, धक्का-मुक्की करते और थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। जनता के बीच इस घटना को लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है।सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि “जब संसद ही इस तरह व्यवहार करेगी, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जाए?”अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी इस घटना की निंदा हो रही है। यूरोपीय यूनियन के कुछ सदस्यों ने बुल्गारिया की राजनीतिक स्थिरता पर सवाल उठाए हैं।
Advertisment
Advertisment